सीतामढ़ी: देश के विभिन्न प्रदेशों से आने वाले श्रमिक मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने अच्छी पहल की है. जिलाधिकारी द्वारा सभी मजदूरों को स्किल डेवलपमेंट के तहत सर्वे करवाकर उन्हें दक्ष बनाने का काम किया जा रहा है. डीएम के निर्देश के बाद दक्ष मजदूरों को उनकी दक्षता के अनुसार कार्यों में लगाया जा रहा है.
श्रमिक मजदूरों द्वारा निर्मित सामग्री की डिमांड
गौरतलब है कि मजदूरों द्वारा निर्मित सामग्री की बाजारों में काफी मांग है. इसको लेकर प्रखंड डीपीओ प्रीतम कुमार ने बताया कि श्रमिक मजदूर मास्क, झोला, गमछा और जिस टी शर्ट का निर्माण करते हैं. उनकी लागत बहुत ही कम होती है. जिसके कारण बाजारों में इन सामग्रियों की खूब डिमांड हो रही है. डीपीओ ने बताया कि डीएम के निर्देश के बाद देश के अन्य प्रदेशों से आए श्रमिकों को दक्ष किया जा रहा है. इन्हें जीविका दीदीयों के साथ जोड़कर रोजगार भी दिया जाएगा.
जिले में 67 हजार श्रमिक मजदूरों का आगमन
डीपीओ ने आगे बताया कि अगर कोई श्रमिक मजदूरी का कार्य करने के इच्छुक हैं, तो उन्हें मनरेगा के तहत जिला प्रशासन की ओर से रोजगार दिया जाएगा. बता दें कि लॉकडाउन के बाद श्रमिक स्पेशल ट्रेनों सहित अन्य वाहनों से करीब 67 हजार श्रमिक मजदूरों का जिले में आगमन हुआ है. सभी श्रमिक मजदूरों को रोजगार देने के लिए जिला प्रशासन ने पहले से ही तैयारी कर रखी है. डीएम के निर्देश के बाद श्रमिक मजदूरों को दक्षता के अनुसार कार्य दिया जा रहा है.