सीतामढ़ी: जिले के सभी प्रखंडों में प्रतिभा खोज सह मेधा उन्नयन परीक्षा का आयोजन किया गया. यह परीक्षा जिले के17 केंद्रों पर करवाई गई. वहीं इस परीक्षा के माध्यम से मेधावी छात्र-छात्राओं को चुना जाएगा और उन्हें अन्य परीक्षाओं के लिए तैयार किया जाएगा.
प्रतिभा खोज सह मेधा उन्नयन परीक्षा का आयोजन
राज्य के माध्यमिक शिक्षक संघ जिला शाखा सीतामढ़ी इकाई के छात्र कल्याण परिषद की ओर से प्रतिभा खोज सह मेधा उन्नयन परीक्षा का आयोजन प्रखंड स्तर पर किया गया. वहीं सफल परीक्षा संचालन के लिए 17 प्रखंडों में कुल 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. जहां कुल 368 छात्र-छात्राओं ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया. यह परीक्षा लिखित करवाई गई
4 वर्षों से करवाई जाती है ये परीक्षा
बताया गया कि इस परीक्षा का आयोजन 4 वर्षों से लगातार किया जा रहा है. वहीं इस तरह की परीक्षा करवाने का उद्देश्य है कि जिले के मेधावी और प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को और ज्यादा बेहतर बनाया जा सके. इसका परिणाम आने के बाद सभी प्रखंडों से 4-4 सफल मेधावी छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा.
![Sitamarhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4210042_1000_4210042_1566477765216.png)
इसकी पुनः जिला स्तरीय परीक्षा 19 सितंबर 2019 को जिला मुख्यालय के एमपी हाई स्कूल डुमरा में आयोजित की जाएगी. यदि उस परीक्षा में सफलता पाते हैं तो सफल छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया जाएगा और 20 सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्राओं को 10वीं परीक्षा की तैयारी के लिए सभी प्रकार की सामग्री और अन्य सुविधा मुहैया कराई जाएगी. वहीं 4 सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्राओं को 6 महीने तक छात्रवृत्ति की राशि दी जाएगी.
![Sitamarhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4210042_ksdfhksjafhkjsah-jkhfkhas.jpg)
परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था
इस प्रतिभा खोज सह मेधा उन्नयन परीक्षा संचालन के लिए जिले के सभी 17 परीक्षा केंद्रों पर 16 -16 छात्र छात्राओं को परीक्षा में शामिल किया गया. एक प्रखंड के 4 उच्च विद्यालयों का चयन किया गया था. जिसमें प्रत्येक विद्यालय से 4-4 छात्रों को इस परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी गई थी. परीक्षा संचालक की ओर से सभी परीक्षा केंद्रों पर काफी चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था भी की गई थी.