सीतामढ़ीः राज्य स्तरीय भारोत्तोलन खेल (Sate Level Weightlifting Game) का आयोजन दिसंबर में होगा. खेल को सफल बनाने को लिए जिला भारोत्तोलन संघ की एक बैठक होटल राजकुमार के सभागार में संपन्न हुई. जिसमें जिला भारोत्तोलन संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजकुमार गुप्ता (Dr. Rajkumar Gupta) ने की. बैठक में आगामी दिसंबर महीने में होने वाले भारोत्तोलन प्रतियोगिता को सफल बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया.
ये भी पढ़ेंः भारतीय दूल्हे से शादी के लिए फ्रांस से बेगूसराय पहुंची दुल्हन, गजब की है यह लव स्टोरी
बैठक में आगामी 10 से 12 दिसंबर तक सीतामढ़ी में आयोजित होने वाली 6ठे चंद्रगुप्त मेमोरियल यूथ, 7वें जूनियर स्टेट भारोत्तोलन और 52वीं कुमार तारानन्द मेमोरियल सीनियर स्टेट भारोत्तोलन प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक आयोजन के लिये विचार विमर्श किया गया. बैठक में जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष ने बताया कि प्रतियोगिता में बिहार के सभी जिले के करीब दो सौ पचास बालक और बालिका के भारोत्तोलन में भाग लेने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें- बिहार में और बढ़ेंगे बिजली के दाम, नए साल में लग सकता है 'करंट'
बैठक में प्रतियोगिता के ऐतिहासिक आयोजन और सफल संचालन के लिए आयोजन समिति के अध्यक्ष सीतामढ़ी के लोकप्रिय लोक अभियोजक अरुण कुमार सिंह, आयोजन सचिव शिवेश कुमार एवं संयोजक डॉ राजकुमार गुप्ता को बनाया गया. मौके पर विभिन्न उपसमितियों के गठन के लिये बैठक में सर्वसम्मति से शिवेश कुमार, डॉ राजकुमार गुप्ता एवं सतीश यादव को अधिकृत किया गया.
आयोजन में आरोग्या फाउंडेशन, वेटरन्स इंडिया सीतामढ़ी और लक्ष्मीनगर सोसायटी के सहयोग प्रदान करने को ले कर बैठक में आभार प्रकट किया गया. मौके पर अध्यक्ष अतुल कुमार और सचिव सतीश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP