सीतामढ़ी : डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के निर्देश पर डुमरा थाना अध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया. बिना मास्क वालों से जुर्माना वसूलते हुए हिदायत दी गई.
डुमरा थाना अध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने बताया कि मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना वसूला गया है और खस्त हिदायत दी गई है. दुकानों में भी जांच की गई है और सभी से अपील की जा रही है कि बिना मास्क पहने घर से बाहर नहीं निकलें.
ये भी पढ़ें- 'बिहार में अभी लॉकडाउन के हालात नहीं, कोविड गाइडलाइन का लोग करें पालन': स्वास्थ्य मंत्री
दरअसल, राज्य में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर एक तरफ जहां सीएम नीतीश कुमार बैठ कर जिलाधिकारियों को आदेश दे रहे हैं तो दूसरी तरफ डीएम और एसपी के निर्देश पर मास्क चेकिंग अभियान तेज कर दी गई है साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा जा रहा है.