सीतामढ़ी: बिहार में शराब तस्कर गिरोह इन दिनों काफी सक्रिय हैं. जिसके कारण उत्पाद विभाग की टीम लगातार छापेमारी अभियान चलाकर इन गिरोह का पर्दाफाश कर रही हैं. ताजा मामला सीतामढ़ी का है, जहां मद्य निषेध विभाग की टीम (Prohibition Department team) ने रविवार को ट्रक के डाला में सील कंटेनर बनाकर शराब की तस्करी (alcohol smuggling in Sitamarhi) कर रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- पटना से एक ट्रक शराब बरामद, दुर्गा पूजा और दीपावली में खपाने की थी तैयारी
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई: उत्पाद विभाग के अधीक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है. पुलिस को सूचना मिली थी कि ट्रक के डाला कंटेनर युक्त वेल्डिंग सील करवा कर उसमें शराब की तस्करी की जा रही है. जिसके बाद उत्पाद विभाग में कार्रवाई करते हुए रविवार की शाम एनएच 77 गाढ़ा पेट्रोल पंप के सामने चेकिंग के दौरान उक्त ट्रक की जांच की और जांच के दौरान ट्रक के डाला में पेटी नुमा कंटेनर पाया गया. जिसके बाद कटर से उक्त कंटेनर को काटा गया तो उसमें 281 पेटी विदेशी शराब (तकरीबन 2500 लीटर) बरामद किया गया. वहीं मौके से ट्रक और दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया.
कई महीनों से कर रहे थे शराब की तस्करी: गिरफ्तार तस्कर नानपुर थाना क्षेत्र के गांव निवासी मदन कुमार और कोटा राजस्थान के बलजीत सिंह कई महीनों से शराब की तस्करी कर रहे थे.
'पूछताछ के बाद दोनों शराब तस्करों को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है. विशेष छापेमारी अभियान के तहत सात अन्य शराब तस्करों को और 44 शराबियों को उत्पाद विभाग ने गिरफ्तार किया है".- प्रदीप कुमार गुप्ता, उत्पाद अधीक्षक
ये भी पढ़ें- लॉकअप में मौत का LIVE VIDEO, शराब तस्करी के आरोप में पुलिस ने पकड़ा था