सीतामढ़ी: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल के प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने के लिए जमकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. इसके लिए नए-नए तरीके भी इजाद किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में सैदपुर विधानसभा सीट से जेडीयू प्रत्याशी पंकज मिश्रा के समर्थकों ने पैदल प्रचार टोली बनाई है.
अपने नेता के पक्ष में वोट करने की अपील
यह टोली प्रत्याशी के प्रचार वाली तख्ती अपने पीठ पर टांग कर पैदल चलकर मतदाओं तक जाते हैं और उनसे पंकज मिश्रा के पक्ष में वोट डालने की अपील करते हैं. साथ ही नीतीश सरकार की उपलब्धियों भी गिनाते हैं.
20 से 25 किमी चलते हैं पैदल
पंकज मिश्रा के प्रचार वाली तख्ती अपने पीठ पर लेकर घूम रहे निखिल कुमार सुमन ने बताया कि जेडीयू नेता के समर्थकों ने पैदल टोली बनाई है. इस टोली के सदस्य रोजाना प्रचार कार्यालय से निकलते हैं और 20 से 25 किमी पैदल चल कर जनसंपर्क करते हैं और लोगों से पंकज मिश्रा के पक्ष में वोट करने की अपील करते हैं. बता दें कि इस सीट पर दूसरे चरण यानि 3 नवंबर को वोटिंग होनी है. वहीं, 10 नवंबर को चुनाव का रिजल्ट आएगा.