सीतामढ़ीः पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर एहतियात बरती जा रही है. सरकार लोगों से सावधानी बरतने और घरों में रहने के लिए अपील कर रही है. इस आपदा की घड़ी में जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने सहयोग के लिए जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा को एक करोड़ रुपए का चेक सौंपा है. जिसे अस्पतालों के लिए सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर, मास्क, हैंड ग्लव्स सहित अन्य आवश्यक चीजों को खरीदने में इस्तेमाल किया जाएगा.
'खुद को रखें सुरक्षित'
जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि सभी लोग इस आपदा की घड़ी में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की बात मानते हुए अपने घरों में रहकर खुद को सुरक्षित रखें. उन्होंने कहा कि लोग एक-दूसरे से दूरी बनाए रखें और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें तभी हम सभी इस आपदा से बच सकते हैं.
'उचित दामों पर सामान मुहैया कराएं व्यवसाई'
सुनील कुमार पिंटू ने बताया कि अभी जो देश के हालात हैं इस स्थिति में सरकार की ओर से जनता के लिए हर तरह की सहायता दी जा रही है. उन्होंने व्यवसायियों से अपील करते हुए कहा कि इस आपदा का नाजायज फायदा न उठाकर आम लोगों को उचित दामों पर सामान मुहैया कराएं और अच्छे नागरिक होने का परिचय दें.
सामाजिक संगठनों से सहायता करने की अपील
वैश्विक आपदा के समय जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू के अलावा एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर ने भी मदद का हाथ बढ़ाते हुए सहायता राहत कोष में 6 माह का वेतन दिया है. साथ ही उन्होंने अन्य जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों से आगे आकर सहायता देने की अपील की है.