सीतामढ़ीः कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर भारत और नेपाल ने अपने-अपने देश को पूरी तरह लॉक डाउन कर रखा है. जिसके बाद नेपाल के तराई क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी हो रही है, क्योंकि तराई क्षेत्र के लोग अपनी आवश्यक सामग्री भारत के सीमावर्ती क्षेत्र से ही खरीदते थे.
इंडो भारत नेपाल बॉर्डर पूरी तरह सील
कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी के कारण इंडो भारत नेपाल बॉर्डर पूरी तरह से सील कर दिया गया है. भारत और नेपाल की सड़कें पूरी तरह सुनसान हो गई है. नेपाल के मलंगवा में एक भी लोग सड़क पर दिखाई नहीं दे रहे हैं. हालांकि नेपाल के रास्ते भारत में आने वाले लोगों की नेपाल सरकार की ओर से जारी पास को देखा जाता है. साथ ही उनकी मेडिकल हिस्ट्री की भी जानकारी ली जाती है. उसके बाद कोरोना वायरस को लेकर उनकी जांच की जाती है.
तराई क्षेत्र के लोगों को हो रही परेशानी
आपको बता दें कि लॉक डाउन केवल भारत सरकार ने ही नहीं बल्कि नेपाल सरकार ने भी पूरे नेपाल को लॉक डाउन कर रखा है. जिसके बाद से खासकर तराई क्षेत्र के लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. तराई क्षेत्र के लोग खाने पीने की आवश्यक सामग्री की खरीदारी भारत से ही करते थे. लेकिन लॉक डाउन के बाद से उन्हें भारतीय सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है. जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है.
![bihar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-sit-02-indocurfew-routine-bh10041_31032020084829_3103f_00135_487.jpg)