सीतामढ़ी: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये चल रहे लॉकडाउन के कारण वातावरण स्वच्छ हो गया है. जिस कारण से अब जिले से नेपाल स्थित हिमालय का पहाड़ दिख रहा है. जिले से तकरीबन 193 किलोमीटर की दूरी पर नेपाल के चंद्र निगाह पुर और चितवन हैं. ये पहाड़ अब सीतामढ़ी से दिखने लगा है.
बता दें कि लॉकडाउन के कारण भारत और नेपाल दोनों देशों में यातायात और प्रदूषण के दूसरे कारक पूरी तरह बंद हैं. लोग अपने-अपने घरों में हैं. दोनों देशों के लोग भी सड़कों पर कम चल रहे है और फैक्ट्रियां भी बंद पड़ी हैं. नेपाल के पहाड़ की फोटो खींच कर लोग सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर रहे हैं. इन दिनों ये फोटो खूब वायरल हो रहे हैं. इन दिनों जिले में लोग शाम को अपने अपने छतों पर चढ़कर नेपाल के पहाड़ देखते हैं.
पांच दशक बाद हुआ ये संभव
इसे लेकर समाजसेवी चंदेश्वर झा ने कहा कि पांच दशक पहले भी जिले से नेपाल का पहाड़ दिखता था, लेकिन छोटे-छोटे उद्योग और कारखाने शुरू हो जाने के कारण प्रदूषण बढ़ता गया और दृश्यता कम होती चली गई और यह अलौकिक नजारा दिखना बंद हो गया. अब लॉकडाउन के कारण प्रदूषण बहुत कम हो गया है. इसी कारण से ये संभव हो सका.