सीतामाढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके कारण अपराधियों में भय का माहौल है. दरअसल मंगलवार की शाम को जेल में बंद कुख्यात सरोज राय को पुलिस ने छोड़ दिया था लेकिन उसके थोड़ी देर बाद ही उसे वापस पुलिस की विशेष टीम ने दबोच लिया. बताया जाता है कि विशेष टीम को सूचना मिली थी कि जेल से निकलते ही सरोज राय किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था. जैसे ही पुलिस की विशेष टीम को उसके जेल (Sitamarhi jail) से बाहर आने की सूचना मिली टीम जेल के बाहर जाल बिछाकर बैठ गई.
पढ़ें - पटना के व्यवसायी से बेउर जेल में बंद अपराधी ने मांगी रंगदारी, एक आरोपी गिरफ्तार
कुख्यात सरोज राय को पुलिस ले गयी अपने साथ: सुबह से ही कुख्यात सरोज राय की ताक में बैठी टीम ने जैसे ही सरोज राय को मंडल कारा के गेट पर देखा उसे पकड़ लिया. मंगलवार को लगभग शाम के सात बजे सरोज राय जेल से बाहर आया था. पुलिस सरोज राय को अपने साथ गाड़ी में बैठाकर ले गयी. सरोज राय महिन्दवारा थाना क्षेत्र के कुंडल में रोड निर्माण कंपनी के मुंशी विनोद राय की एके 56 और कारबाइन जैसे घातक हथियार से गोली मारकर हत्या करने के मामले में जेल बंद था.
बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था कुख्यात: पुलिस सूत्रों की मानें तो सरोज राय जेल से निकलने के बाद किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की ताक में था. इसकी भनक पुलिस को लग गई थी. आपराधिक घटना को रोकने के लिए पुलिस उसे उठाकर पूछताछ के लिए ले गई.
26 से ज्यादा संगीन मामले दर्ज: वहीं पुलिस का कहना है कि सरोज राय पर 26 से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं. उसके जेल से बाहर आने के बाद जिले में कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है. फरवरी माह में ही उसने जेल के अंदर से एक बड़े व्यक्ति की हत्या की साजिश रची थी. इस सिलसिले में पुलिस ने उसके शागिर्दों को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में इस मामले में सरोज की संलिप्तता का खुलासा हुआ था.
पढ़ें- नोट को डबल करने वाला सुल्तान मियां गिरफ्तार, आरपीएफ के दो सिपाही भी धराए