सीतामढ़ी: सर्वहदा बाजार में बैठे पूर्व एसपीओ की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी. इस मामले को लेकर चुनावी रंजिश बताया जा रहा है. वहीं इस घटना के बाद पीड़ित धर्मेन्द्र दास ने सर्वहदा ओपी में शिकायत दर्ज कराया है.
पूर्व एसपीओ की पिटाई
सर्वहदा ओपी क्षेत्र में कार्य कर चुके पूर्व एसपीओ को सर्वहदा बाजार में कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. इस मामले में पूर्व एसपीओ धर्मेन्द्र दास ने सर्वहदा ओपी में एक लिखित शिकायत दर्ज कराया है. इस घटना के विषय मे मननपुर गांव निवासी धर्मेन्द्र दास ने बताया कि वे सर्वहदा बाजार में एक होटल में बैठकर चाय पी रहे थे. इसी दौरान गांव के ही मुनेश्वर चौधरी, रामप्रवेश चौधरी और मनोज चौधरी ने अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट करने लगे. इसके बाद तीनों ने मिलकर जमकर पिटाई कर डाली.
जांच में जुटी पुलिस
धर्मेन्द्र दास सर्वहदा ओपी में एसपीओ के रूप कार्यरत थे. लेकिन न्यायालय के आदेश के बाद सभी एसपीओ की न्युक्ति रद्द कर दी गई है. इसके कारण वे वर्तमान समय में सेवा में नहीं है. पुलिस के लिए कार्य कर चुके एक व्यक्ति को सरे बाजार में मारपीट किए जाने के बाद लोग तरह-तरह के चर्चाएं कर रहें हैं. इस घटना के विषय में ओपी प्रभारी शिवचन्द्र पासवान ने बताया कि गांव में हुए विवाद के बाद मामले की जांच की जा रही है.