सीतामढ़ी : कोरोना वायरस की इस महामारी में लोगों की सहायता के लिए अब आरजेडी के पूर्व सांसद सीताराम यादव भी सामने आ गये हैं. सीताराम यादव ने डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस की महामारी से पूर्व जिले में जो निजी क्लीनिकों का संचालन कर रहे थे, उन्हें इस महामारी में लोगों की मदद के लिए सामने आना चाहिए.
'महामारी में लोगों की बचाव में लगे सरकारी स्वास्थ्य कर्मी और डॉक्टर'
आरजेडी के पूर्व सांसद सीताराम यादव ने कहा कि सरकारी स्वास्थ्य कर्मी और डॉक्टर महामारी के समय दिन रात अपने परिवार की परवाह किए बगैर जिस तरह से लोगों की सेवा कर रहे हैं, उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है. जिले का स्वास्थ्य महकमा भी दिन-रात लोगों के इलाज में लगा है और लगातार स्वास्थ्य कर्मी लोगों की जांच कर रहे हैं.
'महामारी के समय लोगों का इलाज करें'
पूर्व सांसद सीताराम यादव ने कहा कि कोरोना वायरस की इस महामारी में पूर्व की तरह ही निजी क्लीनिक के संचालकों को जिले के लोगों की सहायता के लिए सामने आना चाहिए और इस महामारी के समय लोगों का इलाज करना चाहिए. वहीं पूर्व सांसद ने निजी क्लीनिक के डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी से महामारी के समय लोगों की सहायता करने की भी अपील की.
'ग्रामीण क्षेत्र में इलाज के अभाव में कई लोगों की हो गई है मौत'
सीताराम यादव ने कहा कि निजी क्लीनिको के बंद होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में कई लोगों की मौत हो गई. सरकारी स्वास्थ्य कर्मी और डॉक्टर तो दिन रात अपने काम में लगे हैं. लेकिन निजी क्लीनिक के स्वास्थ्य कर्मी और डॉक्टर महामारी के समय अपने अपने क्लीनिक को बंद कर दिए हैं, जिसके कारण लोगों को काफी कटाई हो रही है.