सीतामढ़ी: कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को लेकर राजद के पूर्व सांसद डॉक्टर अर्जुन राय ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि एक तरफ सरकार कोरोना वायरस को लेकर सोशल डिस्टेंस बनाने और मास्क पहने की अपील कर रही है तो दूसरी तरफ राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास किया जा रहा है. प्रधानमंत्री की मौजूदगी में सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
आरजेडी के पूर्व सांसद डॉक्टर अर्जुन राय ने कहा कि एमपी, एमएलए और अन्य जनप्रतिनिधियों के आचार-व्यवहार देखकर ही जनता उसका अनुकरण करती है. लेकिन जब देश के जनप्रतिनिधि ही भ्रष्टाचार में लिप्त हो जाएं तो जनता क्या करेगी? पूर्व सांसद ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को भी अपने आचार व्यवहार को ठीक करना होगा, जिससे जनता में भी सकारात्मक मैसेज जाए.
आजादी के 74 साल बाद भी देश में दलित
पूर्व सांसद ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने देश के विकास के लिए कोई काम नहीं किया है. जिसके कारण आजादी के 74 साल बाद भी देश में 100 करोड़ दरिद्र लोग वास कर रहे हैं. पूर्व सांसद ने केंद्र सरकार को देश के धर्म के नाम पर बांटने का आरोप लगाया. साथ ही झूठी वाहवाही लूटने की बात कही.