सीतामढ़ीः जिले के नगर निगम सभागार में शनिवार को अधिकारियों के साथ जिले के डीएम सुनील कुमार यादव की बैठक (Sitamarhi DM held a meeting) संपन्न हुई है. जिसमें यह फैसला लिया गया है कि नगर निगम क्षेत्र स्थित चिल्ड्रन पार्क के रखरखाव की जिम्मेदारी (Maintenance Of Sitamarhi Children Park) सीतामढ़ी वन प्रमंडल की होगी.
इसे भी पढ़ें- बंगाल की 'दीदी' का नेता बिहार में गिरफ्तार, नकली शराब करता था सप्लाई, TMC को देता था चंदा!
वहीं, जानकी उद्यान के रखरखाव की जिम्मेदारी नगर निगम को दी गई है. इसके अलावा नगर निगम क्षेत्र के मेहसौल चौक पर जाम से निजात दिलाने को लेकर भी जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया. वहीं, जिला मुख्यालय से शंकर चौक तक के सरकारी जमीन से जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने का निर्देश (Encroachment Removal Instructions Of Sitamarhi DM) अधिकारियों को दिया.
डीएम ने कहा अतिक्रमित जमीन को खाली कराने के बाद उसका सौंदर्यीकरण किया जाएगा. इसके अलावा शहर के किरण चौक से महथ साह चौक तक सड़क किनारे की अतिक्रमित जमीन को भी मुक्त कराने का निर्देश डीएम ने दिया. जिलाधिकारी ने कहा कि इससे शहरवासियों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी. उन्होंने नगर निगम क्षेत्र के साफ सफाई की भी समीक्षा की और कई दिशा-निर्देश दिए.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP