सीतामढ़ी: कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर जहां पूरा बिहार लॉकडाउन है. वहीं, पड़ोसी देश नेपाल में लगातार हो रही बारिश से जिले में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. कई प्रखंडों से जिला मुख्यालय का संपर्क टूट गया है. कई घरों में बाढ़ का पानी घुसने लगा है. लोग ऊंचे स्थानों पर शरण लिए हुए हैं.
वहीं, लखनदेई नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. लखनदेई नदी में उफान के कारण जिला मुख्यालय के नगर पंचायत क्षेत्र में भी बाढ़ का आंशिक असर पड़ा है.
कैलाशपुरी मोहल्ले में घुसा बाढ़ का पानी
जिला मुख्यालय के डुमरा नगर पंचायत क्षेत्र के कैलाशपुरी मोहल्ले में बाढ़ का पानी घुसने से नगर पंचायत क्षेत्र के कई रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं. वहीं, लखनदेई नदी पर बने बांध पर भी बाढ़ का पानी घुस गया है. इस कारण बांध के पास बने घरों के लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
नहीं हो रहा बांध मरम्मती का कार्य
जिला मुख्यालय के नगर पंचायत क्षेत्र वार्ड नंबर -9 के कई घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. समाजसेवी अशोक कुमार झा ने बताया कि बाढ़ के पानी को लेकर उन्होंने कई बार नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी और जल संसाधन विभाग के अधिकारी से शिकायत की है. बावजूद इसके कोई भी अधिकारी अब तक बांध मरम्मती का कार्य नहीं करा रहा है. अशोक कुमार झा ने कहा कि लखनदेई नदी के बांध पर कई जगह रैनकट भी है, बावजूद इसके कोई अधिकारी अब तक इसे देखने नहीं आया है. जिसके कारण कोई भी बड़ी अनहोनी हो सकती है.