सीतामढ़ी : पड़ोसी देश नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश के कारण भारत- नेपाल की सीमा पर स्थित कई प्रखंडों से गुजरने वाली मरहा एवं हरदी नदी सोमवार को उफान पर आ गई. दर्जनों लोगों के घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया (Flood water entered houses in Sitamarhi) और वे घर छोड़कर ऊंचे स्थानों पर जाने को मजबूर हो गए.
ये भी पढ़ें :-सीतामढ़ी: बाढ़ ने छीना आशियाना तो पीड़ितों ने सड़क किनारे डाला डेरा
सड़कों पर बह रहा है बाढ़ का पानी: नेपाल की सीमा से सटे प्रखंडों में अब बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. परवाहा लालबंदी पथ पर लहुरिया में सड़क पर पानी का तेज बहाव हो रहा है. जिसके कारण लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लहुरिया गांव के दोनों तरफ सड़क पर पानी बह रहा है, जिसके कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया है.
मस्जिदों में घुसा बाढ़ का पानी: नदियों में तेजी से बढ़ रहे जलस्तर के कारण अब लहुरिया के ईदगाह, बंसबरिया स्थित मस्जिद और लहुरिया स्कूल में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. नदी का रौद्र रूप देखकर लोग दहशत में हैं. जिनके घरों में पानी घुसा है, वे लोग सामान को सुरक्षित करने में जुटे हुए हैं. लहुरिया के अलावा बंसवरिया, खुरसाहा, बारा आदि गांव में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. जिले में रुक- रुक कर बारिश हो रही है जिसके कारण शहर से गुजरने वाली लक्ष्मणा नदी में भी तेजी से जलस्तर बढ़ रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि आपदा प्रबंधन की ओर से अब तक कोई राहत सामग्री नहीं दी गई. ग्रामीणों ने मांग की है कि गरीब तबके के लोगों को ऊंचे स्थान पर ले जाकर उनके खाने- पीने की व्यवस्था सरकार के स्तर से कराई जाए.
ये भी पढ़ें :-सीतामढ़ी: बाढ़ पीड़ितों को नहीं मिला मुआवजा, महीनों से देख रहे आस