सीतामढ़ी: कोरोना वायरस जैसी को लेकर प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान शादी समारोह सहित अन्य कार्यक्रमों के लिए एक गाइडलाइन जारी किया गया है. सरकार के निर्देशानुसार डीजे बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध है. बावजूद इसके रीगा थाना क्षेत्र के सोनार गोट गांव में रविवार की देर संध्या डीजे को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई.
यह भी पढ़ें- CM नीतीश का बड़ा ऐलान, कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों को मिलेगा 1500 रुपये प्रतिमाह
मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल
रीगा थाना क्षेत्र के सोनार गांव में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में तकरीबन आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. जानकारी के अनुसार गांव के ही आस नारायण शाह के यहां श्राद्ध कार्यक्रम का भोज का आयोजन किया गया था. जिसमें कई सारे लोग सड़क पर बैठकर ही भोज खा रहे थे. इसी बीच गांव के ही वीरेंद्र पासवान के यहां बरात पहुंची.
जमकर चले लाठी-डंडे
इस दौरान एक पक्ष के लोगों द्वारा दूसरे रास्ते से बारात ले जाने का आग्रह किया गया. लेकिन बाराती और गांव के लोग नहीं माने और जिस रास्ते में श्राद्ध कार्यक्रम चल रहा था, उसी रास्ते से डीजे ले जाने की कोशिश की. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चलने लगे. घटना की सूचना पर पहुंचे एसआई सतनारायण राम ने मामले की जांच की और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
घायलों का चल रहा इलाज
डीजे बजाने के विवाद में जमकर हुई मारपीट में तकरीबन आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायल लोगों को इलाज के लिए रीगा पीएचसी में भर्ती करवाया गया है. वहीं मामले को लेकर एसडीपीओ सदा रामाकांत उपाध्याय ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.