सीतामढ़ी: बिहार में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण ( Corona Vaccination ) अभियान जारी है. सरकार की कोशिश है कि समय रहते सभी को कोरोना का टीका लगा दिया जाए. इसको लेकर टीकाकरण केन्द्र ( Vaccination Center )पर भीड़ भी हो रही. इस दौरान पहले हम, पहले हम के चक्कर में मारपीट की घटनाएं भी हो रही है. कई जगहों पर हिंसक घटनाएं भी हो रही है.
कुछ ऐसा ही मामल बिहार के सीतामढ़ी से सामने आया है. यहां पर टीकाकरण के दौरान जमकर मारपीट हुई. मामला यहां तक पहुंच गया कि स्वास्थ्यकर्मी को जान बचाकर भागना पड़ा. बताया जा रहा है कि दो गुटों में मारपीट इसलिए हो गई कि उन्हें पहले टीका लगवानी थी.
ये भी पढ़ें- बिहार की जेलों में क्षमता से अधिक कैदी, ऐसे में कोरोना की तीसरी लहर से बचाना बड़ी चुनौती
जानकारी के अनुसार, बैरगनिया थाना क्षेत्र के परसौनी पंचायत के भटोलिया गांव के मध्यविद्यालय में कोरोना वैक्सीन को लेकर दो गुट आपस में भीड़ गए. दोनों के बीच मारपीट होने लगी. इस घटना में कई लोग घायल हो गए. वहीं, मारपीट की घटना को देखकर मौके पर मोजूद स्वास्थ्यकर्मी भाग गए और घटना की सूचना पुलिस को दी.
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस स्थिति काबू में किया और गांव में शांति बहाल किया. फिलहाल गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. पुलिस के अनुसार, इस घटना में कई लोग घायल हैं. सभी का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- बिहार में नहीं हैं डेल्टा वैरिएंट के लक्षण वाले मरीज, सतर्कता से दूर रहेगी थर्ड वेब
पुलिस के अनुसार, 'पहले हम पहले हम' के लिए दो पक्षों में कहासुनी हुई. फिर देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गई. इस दौरान कुछ लोगों ने रोड़ेबाजी करने लगे, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं.
ये भी पढ़ें- Third Wave of Corona: देश में तीसरी लहर की प्रबल संभावना, जानिए महामारी से कैसे बचें
गौरतलब है कि इससे पहले भी बिहार के कई जिलों में वैक्सीन को लेकर ऐसी घटनाएं देखने को मिली है. फिलहाल भटौलिया गांव में स्थित कंट्रोल में हैं.