सीतामढ़ीः मंगलवार को जिला मुख्यालय के अंबेडकर स्थल पर संत रविदास की जयंती को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि आज से 650 साल पहले ऊंचे और नीचे की कुप्रथा चल रही थी, जो धीरे-धीरे कम हो रही है. लेकिन अभी भी उसमें सुधार करने की जरूरत है. इसी को लेकर वंचित वर्ग के लोगों को मदद की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- राजा से कम नहीं मंत्रियों के ठाठ-बाट, सिर्फ मोबाइल बिल के लिए मिलते हैं 1 लाख रुपए
गरीबों की मदद करना सबसे बड़ा धर्म
मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व विधायक सुनील कुमार कुशवाहा ने कहा कि आज से 650 साल पहले रविदास जी ने कहा था कि समाज के वंचित वर्ग के दबे कुचले लोगों का शोषण किया जा रहा है. उन्हें शोषण से बचाने को लेकर उन्हें जागरूक करने की आवश्यकता है. संत रविदास जी ने कहा था कि इसको लेकर समाज के वंचित वर्ग के दबे कुचले लोगों के गांव-गांव जाकर शिक्षा का अलख जगाना होगा. तभी शिक्षित हो कर वह समाज के मुख्यधारा से जुड़ेंगे. संत रविदास जी ने कहा था कि तभी उच्च और नीच का फर्क शिक्षा के माध्यम से ही खत्म होगा.
संत रविदास जी के विचारों को गांव-गांव तक पहुंचाएं
मौके पर पूर्व विधायक सुनील कुमार कुशवाहा ने कहा कि संत रविदास जी के विचारों को गांव-गांव तक पहुंचाकर लोगों के बीच जागरुकता फैलाएं. ताकि लोग शिक्षा के प्रति जागरूक होकर शिक्षित हों.