ETV Bharat / state

जिस कार्यालय में काम करते थे राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर, वहीं गुम हो रही उनकी यादें

राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर का इतिहास सीतामढ़ी के बेलसंड रजिस्ट्री कार्यालय से जुड़ा है. इसके बावजूद सरकारी और विभागीय उदासीनता के कारण निबंधन कार्यालय में उनसे जुड़ी कोई भी यादें मौजूद नहीं है.ओज कवि रामधारी सिंह दिनकर, जिन्होंने श्रृंगार व गद्य को भी नई ऊंचाई दी आज उनका इतिहास गुमनामी में खोता जा रहा है.

ramdhari Singh Dinkar
ramdhari Singh Dinkar
author img

By

Published : Feb 7, 2021, 8:53 PM IST

Updated : Feb 8, 2021, 2:30 AM IST

सीतामढ़ी: रामधारी सिंह दिनकर एक अग्रगण्‍य कवि थे. उन्‍होंने युद्ध काव्य रचे और श्रृंगार से ओतप्रोत उर्वशी भी. गद्य भी लिखे व आलोचना भी. लेकिन राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर का इतिहास सरकार और विभाग की उदासीनता के कारण उपेक्षित है.

गुमनामी में दिनकर
राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर का इतिहास जिले के बेलसंड रजिस्ट्री कार्यालय से जुड़ा है. इसके बावजूद सरकारी और विभागीय उदासीनता के कारण निबंधन कार्यालय में उनसे जुड़ी कोई भी यादें मौजूद नहीं है.

देखें रिपोर्ट

'हमें बेहद ही गर्व महसूस हो रहा है कि जिस निबंधन कार्यालय में सब रजिस्ट्रार के पद पर राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर तैनात रहे उस कार्यालय में हमें काम करने का अवसर मिला है. जिसको लेकर हम बेहद गौरवान्वित है. इस निबंधन कार्यालय में उनसे जुड़ी हुई कोई भी चीज उपलब्ध नहीं है, जिसका हमें मलाल है.'- अजय कुमार चौधरी, सब रजिस्टार, अवर निबंधन कार्यालय बेलसंड

यह भी पढ़ें- "भारतीय वैक्सीन ने विदेश में लहराया परचम, 40 से ज्यादा देशों ने दिखाई दिलचस्पी"

कार्यालय के नेम प्लेट में नहीं है नाम
निबंधन कार्यालय में लगे नेम प्लेट में कहीं भी उनका नाम अंकित नहीं है. ना ही कार्यालय के किसी कक्ष में उनकी तस्वीर दिखाई देती है. इस संबंध में पूछे जाने पर निबंधन कार्यालय से जुड़े जानकारों का बताना है कि इतने महान राष्ट्र कवि की तैनाती जिस निबंधन कार्यालय में रही. आज उस कार्यालय में कहीं भी उनसे जुड़ी हुई कोई भी यादें नहीं है. जो बेहद दुखद और शर्मनाक है.

ramdhari Singh Dinkar
यहीं पर राष्ट्रकवि रामधारी सिंह सब रजिस्ट्रार के पद पर तैनात थे

दिनकर रजिस्ट्रार के पद पर थे नियुक्त
निबंधन कार्यालय में सब रजिस्ट्रार के पद पर अपनी सेवा देने वाले महान राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर से जुड़ी कोई भी चीजें निबंधन कार्यालय में उपलब्ध नहीं होने के कारण अधिकांश लोग उनसे जुड़ी जानकारी से वंचित हैं. जिसका नतीजा है कि बहुत कम लोग ही जानते हैं कि अंग्रेजी हुकूमत के दौरान बिहार सरकार के अधीन सब रजिस्ट्रार के पद पर राष्ट्रकवि तैनात किए गए थे. इसके बावजूद इस महान विभूति की याद, त्याग को सहेजने और संवारने का काम नहीं किया गया. इसका नतीजा है कि नई पीढ़ी के बीच उनसे जुड़ी कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है.

ramdhari Singh Dinkar
दिनकर की कालजयी रचनाओं को आज भी किया जाता है स्मरण

क्या कहते हैं जानकार
जानकारों का बताना है कि राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर हिंदी के एक प्रमुख लेखक, कवि और निबंधकार थे. वे आधुनिक युग के श्रेष्ठ वीर रस कवि के रूप में स्थापित हैं. दिनकर स्वतंत्रता पूर्व एक विद्रोही कवि के रूप में स्थापित हुए और स्वतंत्रता के बाद राष्ट्र कवि के नाम से जाने गए. वह छायावादोत्तर कवियों की पहली पीढ़ी के कवि थे.

ramdhari Singh Dinkar
रामधारी सिंह दिनकर एक अग्रगण्‍य कवि थे

23 सितंबर को जन्म
दिनकर का जन्म पूर्व का मुंगेर और वर्तमान के बेगूसराय जिले के सिमरिया में 23 सितंबर 1908 में हुआ था. बेगूसराय से स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद पटना विश्वविद्यालय से उन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त की. उसके बाद उन्हें 1934 में बिहार सरकार के अधीन सब रजिस्ट्रार के पद पर तैनात किया गया.

4 वर्षों में 22 बार तबादला
करीब 9 वर्षों तक अलग-अलग क्षेत्रों में सब रजिस्ट्रार के पद पर दिनकर रहे. इस दौरान उन्होंने रेणुका, हुंकार, रसवंती और द्वंद गीत रचे. रेणुका और हुंकार की कुछ रचनाएं प्रकाश में आई जो अंग्रेजी हुकूमत को नागवार गुजरी. जिस कारण 4 वर्षों में 22 बार उनका तबादला किया गया.

खो रहा दिनकर का इतिहास
जानकारों का बताना है कि 1947 में आजादी के बाद राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर बिहार विश्वविद्यालय में हिंदी के प्राध्यापक और विभागाध्यक्ष बने. उसके बाद 1952 में जब भारत का प्रथम संसद का निर्माण हुआ तो उन्हें राज्यसभा सदस्य चुना गया. दिनकर जी 12 वर्षों तक राज्य सभा सदस्य रहे. उसके बाद 1964 से 1965 तक भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त किए गए. उसके बाद अगले ही वर्ष भारत सरकार ने उन्हें 1965 से 1971 तक हिंदी सलाहकार के रूप में नियुक्त किया था.

सीतामढ़ी: रामधारी सिंह दिनकर एक अग्रगण्‍य कवि थे. उन्‍होंने युद्ध काव्य रचे और श्रृंगार से ओतप्रोत उर्वशी भी. गद्य भी लिखे व आलोचना भी. लेकिन राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर का इतिहास सरकार और विभाग की उदासीनता के कारण उपेक्षित है.

गुमनामी में दिनकर
राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर का इतिहास जिले के बेलसंड रजिस्ट्री कार्यालय से जुड़ा है. इसके बावजूद सरकारी और विभागीय उदासीनता के कारण निबंधन कार्यालय में उनसे जुड़ी कोई भी यादें मौजूद नहीं है.

देखें रिपोर्ट

'हमें बेहद ही गर्व महसूस हो रहा है कि जिस निबंधन कार्यालय में सब रजिस्ट्रार के पद पर राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर तैनात रहे उस कार्यालय में हमें काम करने का अवसर मिला है. जिसको लेकर हम बेहद गौरवान्वित है. इस निबंधन कार्यालय में उनसे जुड़ी हुई कोई भी चीज उपलब्ध नहीं है, जिसका हमें मलाल है.'- अजय कुमार चौधरी, सब रजिस्टार, अवर निबंधन कार्यालय बेलसंड

यह भी पढ़ें- "भारतीय वैक्सीन ने विदेश में लहराया परचम, 40 से ज्यादा देशों ने दिखाई दिलचस्पी"

कार्यालय के नेम प्लेट में नहीं है नाम
निबंधन कार्यालय में लगे नेम प्लेट में कहीं भी उनका नाम अंकित नहीं है. ना ही कार्यालय के किसी कक्ष में उनकी तस्वीर दिखाई देती है. इस संबंध में पूछे जाने पर निबंधन कार्यालय से जुड़े जानकारों का बताना है कि इतने महान राष्ट्र कवि की तैनाती जिस निबंधन कार्यालय में रही. आज उस कार्यालय में कहीं भी उनसे जुड़ी हुई कोई भी यादें नहीं है. जो बेहद दुखद और शर्मनाक है.

ramdhari Singh Dinkar
यहीं पर राष्ट्रकवि रामधारी सिंह सब रजिस्ट्रार के पद पर तैनात थे

दिनकर रजिस्ट्रार के पद पर थे नियुक्त
निबंधन कार्यालय में सब रजिस्ट्रार के पद पर अपनी सेवा देने वाले महान राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर से जुड़ी कोई भी चीजें निबंधन कार्यालय में उपलब्ध नहीं होने के कारण अधिकांश लोग उनसे जुड़ी जानकारी से वंचित हैं. जिसका नतीजा है कि बहुत कम लोग ही जानते हैं कि अंग्रेजी हुकूमत के दौरान बिहार सरकार के अधीन सब रजिस्ट्रार के पद पर राष्ट्रकवि तैनात किए गए थे. इसके बावजूद इस महान विभूति की याद, त्याग को सहेजने और संवारने का काम नहीं किया गया. इसका नतीजा है कि नई पीढ़ी के बीच उनसे जुड़ी कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है.

ramdhari Singh Dinkar
दिनकर की कालजयी रचनाओं को आज भी किया जाता है स्मरण

क्या कहते हैं जानकार
जानकारों का बताना है कि राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर हिंदी के एक प्रमुख लेखक, कवि और निबंधकार थे. वे आधुनिक युग के श्रेष्ठ वीर रस कवि के रूप में स्थापित हैं. दिनकर स्वतंत्रता पूर्व एक विद्रोही कवि के रूप में स्थापित हुए और स्वतंत्रता के बाद राष्ट्र कवि के नाम से जाने गए. वह छायावादोत्तर कवियों की पहली पीढ़ी के कवि थे.

ramdhari Singh Dinkar
रामधारी सिंह दिनकर एक अग्रगण्‍य कवि थे

23 सितंबर को जन्म
दिनकर का जन्म पूर्व का मुंगेर और वर्तमान के बेगूसराय जिले के सिमरिया में 23 सितंबर 1908 में हुआ था. बेगूसराय से स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद पटना विश्वविद्यालय से उन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त की. उसके बाद उन्हें 1934 में बिहार सरकार के अधीन सब रजिस्ट्रार के पद पर तैनात किया गया.

4 वर्षों में 22 बार तबादला
करीब 9 वर्षों तक अलग-अलग क्षेत्रों में सब रजिस्ट्रार के पद पर दिनकर रहे. इस दौरान उन्होंने रेणुका, हुंकार, रसवंती और द्वंद गीत रचे. रेणुका और हुंकार की कुछ रचनाएं प्रकाश में आई जो अंग्रेजी हुकूमत को नागवार गुजरी. जिस कारण 4 वर्षों में 22 बार उनका तबादला किया गया.

खो रहा दिनकर का इतिहास
जानकारों का बताना है कि 1947 में आजादी के बाद राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर बिहार विश्वविद्यालय में हिंदी के प्राध्यापक और विभागाध्यक्ष बने. उसके बाद 1952 में जब भारत का प्रथम संसद का निर्माण हुआ तो उन्हें राज्यसभा सदस्य चुना गया. दिनकर जी 12 वर्षों तक राज्य सभा सदस्य रहे. उसके बाद 1964 से 1965 तक भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त किए गए. उसके बाद अगले ही वर्ष भारत सरकार ने उन्हें 1965 से 1971 तक हिंदी सलाहकार के रूप में नियुक्त किया था.

Last Updated : Feb 8, 2021, 2:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.