सीतामढ़ी: आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर गुरुवार को मतदान पदाधिकारी की व्यवस्थित ट्रेनिंग के लिए जिला स्तर के मास्टर प्रशिक्षकों की ट्रेनिंग परिचर्चा भवन में आयोजित की गयी. प्रशिक्षण का शुभारंभ जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा किया गया. उन्होंने अपने संबोधन में निर्वाचन कार्यो की गंभीरता एवं गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण पर विशेष बल दिया.
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में बहुत सारे कार्य समय पर व्यवस्थित तरीके से किया जाना होता है. जिसमें छोटी-छोटी बातों का भी ख्याल रखना पड़ता है. इसलिए मास्टर प्रशिक्षक अधिक से अधिक प्रशिक्षण प्राप्त करें. किसी भी दुविधा की स्थिति में संबंधित पदाधिकारी से समझ कर दुविधा को दूर करें. ताकि जब वे मास्टर प्रशिक्षक के रूप में मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दे तो किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो.
जिला स्तरीय 58 मास्टर प्रशिक्षकों ने लिया भाग
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने समय की पाबंदियों को कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण विश्वजीत हेनरी ने भी संबोधित किया. जिला स्तरीय कुल 58 मास्टर प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण में भाग लिया. प्रशिक्षण का संचालन एसएन झा द्वारा किया गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर समाहर्ता मुकेश कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार गौरव ,उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार, प्रखंड नोडल अधिकारी सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे.