सीतामढ़ी: बिहार विधान परिषद स्नातक और शिक्षक निर्वाचन 2020 के लिए गुरुवार को जिले के 52 मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न हुआ.
इसके लिए जिला प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा और व्यवस्था की थी. इसकी निगरानी के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया था.
मतदान केंद्र का अवलोकन
इस कोषांग के नोडल पदाधिकारी निजु कुमार राम, सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग और वरीय पदाधिकारी के रूप में महेश कुमार दास, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को प्राधिकृत किया गया था. नियंत्रण कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कंप्यूटर पर वेबकास्टिंग के माध्यम से प्रत्येक मतदान केंद्र का अवलोकन किया.
शुरुआत में मतदान प्रतिशत कम
शुरुआत में मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा. लेकिन जैसे-जैसे दिन बढ़ा, मतदाताओं ने रुचि दिखाना शुरू किया. स्नातक क्षेत्र के लिए 53.22% और शिक्षक क्षेत्र के लिए 83.78% मतदान जिले में हुआ.