सीतामढ़ी: कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर देश भर में लॉक डाउन है. इससे मजदूरी करने वाले, रोज कमाने खाने वाले लोगों के बीच हाहाकार मच गया है. इन हालातो में डुमरा थाना अध्यक्ष लवलेश कुमार आजाद ने इंसानियत की मिसाल पेश की है. उन्होंने अपने थाना क्षेत्र के भोप्रसाद मुसहरी टोला में 200सौ महादलित परिवारों के बीच खाद्य सामग्री और जरुरी सामान का वितरण किया.
थानाध्यक्ष ने लोगों से की अपील
खाद्य सामग्री में चावल, दाल, आटा, आलू, सरसों तेल सहित साबुन, सैनिटाइजर, मास्क जैसे रोजमर्रा के इस्तेमास की चीजें थीं. मौके पर थानाध्यक्ष लवलेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में किसी भी बुजुर्ग या दूसरे किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा. थानाध्यक्ष ने लोगों से अपील करते हुए ये भी कहा कि लॉक डाउन के दौरान अपने-अपने घरों में रहे. उन्हें खाद्य सामग्री या किसी दूसरे सामान की कमी नहीं होने दी जाएगी.
मुखिया ने की थानाध्यक्ष की तारीफ
इस दौरान हरि छपरा पंचायत के मुखिया अनिल कुमार यादव ने थाना अध्यक्ष की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष की ये एक अच्छी पहल है. महादलित टोले के लोग रोजाना मजदूरी करके कमाते-खाते थे. लॉक डाउन में ये भुखमरी की कगार पर पहुंच गए थे लेकिन थानाध्यक्ष द्वारा इन्हें खाद्यान्न उपलब्ध कराकर एक अच्छी पहल की गई है. दैनिक मजदूरों के बीच अब सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधि के साथ-साथ जिला प्रशासन भी मदद करता दिख रहा है.