सीतामढ़ी: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने सोमवार को संभावित बिहार विधान सभा निर्वाचन 2020 की तैयारियों को लेकर सभी सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी बीडीओ सह सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अभी से ही निर्वाचन की तैयारी में पूरी गंभीरता से लग जायें.
बीएलओ के साथ करें बैठक
डीएम ने कहा कि अभी आपलोग जितना मेहनत करेंगे, निर्वाचन काल में उतना ही कार्य करने में सहूलियत होगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि अपने बीएलओ को पूरी तरह से एक्टिवेट कर दें. उनकी नियमित रूप से बैठक करें. अगर आवश्यकता महसूस हो तो एसडीओ को भी बीएलओ की बैठक में आमंत्रित कर लें.
पदाधिकारियों की सूची देने का निर्देश
डीएम ने कहा कि कोरोना को देखते हुए छोटे-छोटे ग्रुप में बीएलओ की बैठक करें. सभी बीडीओ नियमित रूप से सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक करें. उन्होंने सेक्टर पदाधिकारियों की सूची अविलंब जिला निर्वाचन शाखा को उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया. ताकि उनका प्रशिक्षण आयोजित किया जा सके.
रिजेक्शन का सही कारण
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि कोई भी प्राप्त फॉर्म को सात दिनों से अधिक किसी भी हाल में लंबित नहीं रखें. हर हाल में उसका निष्पादन करें. उन्होंने कहा कि यह ध्यान रहे कि प्राप्त फॉर्म में गुणवत्तापूर्ण निष्पादन होना चाहिये. अगर किसी भी फॉर्म को रिजेक्ट करते हैं, तो रिजेक्शन का सही कारण होना चाहिये.
मतदान केंद्र स्तर पर विशेष अभियान
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि जिन प्रवासियों का नाम मतदाता सूची में नहीं है, उनके नाम को मतदाता सूची में सम्मिलित किया जाना है. इसको लेकर सभी मतदान केंद्र स्तर पर विशेष अभियान चलाए, उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ को एक्टिवेट करते हुए मतदाता सूची को अद्यतन करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें.
कई अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में डीडीसी प्रभात कुमार, अपर समाहर्ता मुकेश कुमार, सदर एसडीओ कुमार गौरव, पुपरी धनंजय कुमार, एसडीओ बेलसंड, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रभात भूषण, डीसीएलआर संजय कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.