सीतामढ़ी: कोरोना वायरस को लेकर समाहरणालय के सभागार में डीएम ने आपदा विभाग बिहार के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की. डीएम ने बताया कि 15 मार्च के बाद जिले में आये सभी बाहरी लोगों की स्क्रीनिंग कर ली गई है. और उन्हें होम क्वोरेंटाइन में रखा गया है
डीएम ने कहा कि किसी भी आवश्यक वस्तुओं की कोई भी कमी न हो. इसको लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. होम डिलीवरी को अधिक से अधिक प्रोत्साहित किया जा रहा है. जो लोग बाहर आवश्यक वस्तुओं के लिये जा रहे हैं वो भी दुकानों पर सामाजिक दूरी का पालन कर रहे हैं
डीएम ने कहा कि जो लोग लॉक डाउन का उलघंन कर रहे हैं. उनपर प्रथमिकी दर्ज करने के साथ-साथ जुर्माना भी वसूला जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिले में इस महामारी का प्रभाव कम से कम हो इसको लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के आलोक में सभी कदम उठाए गए हैं जिले के एंट्री पॉइंट पर ही बाहर से आने वाले सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग की जा रही है.