ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: डीएम ने अभियंताओं के साथ की बैठक, तैयारियों की मॉनिटरिंग करने का निर्देश

सीतामढ़ी में डीएम ने बाढ़ के पूर्व तैयारियों को लेकर अभियंताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कैम्प कर तैयारियों की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया.

sitamarhi
सीतामढ़ी में डीएम ने की बैठक
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 9:44 PM IST

सीतामढ़ी: डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने गुरुवार को जिले के तकनीकी विभागों के अभियंताओं और प्रखंडों के नोडल पदाधिकारियों के साथ बाढ़ के पूर्व तैयारियों को लेकर बैठक की. इस दौरान उन्होंने सड़कों और संपर्क पथों की मरम्मत के साथ मोटरेबल बनाने को लेकर समीक्षा की.

वैकल्पिक मार्ग को चिन्हित करने काआदेश
डीएम ने कहा कि जिले के सभी रोड को हर-हाल में मोटरेबल रखें. ताकि आपदा की स्थिति में किसी भी प्रकार की कठिनाई ना हो. बाढ़ की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग को अभी से चिन्हित कर लें. साथ ही आवश्यकता होने पर ससमय उसकी मरम्मत कर लें.

क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत
बैठक में कार्यपालक अभियंता ने कहा कि पिछले वर्ष आयी बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत की जा चुकी है. वहीं डीएम ने संबंधित अभियंताओं से इंडो-नेपाल बॉर्डर रोड की वर्तमान स्थिति का भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

कैम्प कर तैयारियों की मॉनिटरिंग
डीएम ने कहा कि कोई भी अभियंता बिना अनुमति के अपना मुख्यालय नहीं छोड़ेगा. उन्होंने बैठक में उपस्थित प्रखंडों के नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए सभी अपने-अपने संबंधित प्रखंडों में कैम्प कर तैयारियों की मॉनिटरिंग करें. बैठक में कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण, कार्यपालक अभियंता बागमती प्रमंडल, सीतामढ़ी, रुन्नीसैदपुर सहित सभी संबधित विभागों के अभियंता उपस्थित रहे.

सीतामढ़ी: डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने गुरुवार को जिले के तकनीकी विभागों के अभियंताओं और प्रखंडों के नोडल पदाधिकारियों के साथ बाढ़ के पूर्व तैयारियों को लेकर बैठक की. इस दौरान उन्होंने सड़कों और संपर्क पथों की मरम्मत के साथ मोटरेबल बनाने को लेकर समीक्षा की.

वैकल्पिक मार्ग को चिन्हित करने काआदेश
डीएम ने कहा कि जिले के सभी रोड को हर-हाल में मोटरेबल रखें. ताकि आपदा की स्थिति में किसी भी प्रकार की कठिनाई ना हो. बाढ़ की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग को अभी से चिन्हित कर लें. साथ ही आवश्यकता होने पर ससमय उसकी मरम्मत कर लें.

क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत
बैठक में कार्यपालक अभियंता ने कहा कि पिछले वर्ष आयी बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत की जा चुकी है. वहीं डीएम ने संबंधित अभियंताओं से इंडो-नेपाल बॉर्डर रोड की वर्तमान स्थिति का भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

कैम्प कर तैयारियों की मॉनिटरिंग
डीएम ने कहा कि कोई भी अभियंता बिना अनुमति के अपना मुख्यालय नहीं छोड़ेगा. उन्होंने बैठक में उपस्थित प्रखंडों के नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए सभी अपने-अपने संबंधित प्रखंडों में कैम्प कर तैयारियों की मॉनिटरिंग करें. बैठक में कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण, कार्यपालक अभियंता बागमती प्रमंडल, सीतामढ़ी, रुन्नीसैदपुर सहित सभी संबधित विभागों के अभियंता उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.