सीतामढ़ी: जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मंगलवार को सूचना भवन में कार्यरत मीडिया, एमसीएमसी कोषांग का निरीक्षण किया. चुनाव को लेकर सूचना भवन के मीडिया सेल में 24 घण्टे सोशल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर नजर रखी जा रही है. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया और केबल चैनल्स पर राजनीतिक विज्ञापनों के प्रमाणीकरण और पेड न्यूज़ का अनुश्रवण करने के लिए एमसीएमसी कोषांग का गठन किया गया है.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-जिलाधिकारी एमसीएमसी कोषांग का निरीक्षण करने सूचना भवन स्थित जनसंपर्क कार्यालय पहुंची. उन्होंने एमसीएमसी द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और केबल चैनल्स पर राजनीतिक विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणीकरण को लेकर कई निर्देश दिए. साथ ही पेड न्यूज के अनुश्रवण के संबंध में प्रतिनियुक्त कर्मियों और पदाधिकारियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
राजनीतिक विज्ञापनों का कराया होगा पूर्व प्रमाणीकरण
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि एमसीएमसी कोषांग के जरिए इलेक्ट्रॉनिक चैनलों, सोशल मीडिया और केबल चैनल्स पर प्रसारित होने वाले राजनीतिक विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणीकरण एमसीएमसी कमेटी से ही करवाना होगा. उन्होंने कहा कि एमसीएमसी कोषांग के माध्यम से सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है. साथ ही पेड न्यूज़ का अनुश्रवण भी किया जा रहा है. इसलिए एमसीएमसी कोषांग में अलग से टीवी और कंप्यूटर की सुविधा दी गई है. ताकि सोशल मीडिया पर नजर रखी जा सके. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा कई चैनलों और सोशल मीडिया एकाउंट का अवलोकन किया गया. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण और स्वच्छ निर्वाचन में मीडिया का अहम रोल है. विशेष तौर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में मीडिया की सहभागिता प्रशंसनीय रही है.
अफवाह फैलाने वालों पर रखी जा रही कड़ी नजर
डीएम ने कहा की सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले तत्वों और माहौल बिगाड़ने वाले तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. ऐसे लोगों को बक्शा नहीं जाएगा. उनके विरुद्ध विधि सम्मत सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं नोडल अधिकारी एमसीएमसी परिमल कुमार ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक चैनलों, सोशल मीडिया और केबल चैनल्स पर राजनीतिक विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणीकरण कराना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक पेज, यूट्यूब चैनल, पोर्टल सबों पर नजर रखी जा रही है. इस अवसर पर अपर समाहर्ता मुकेश कुमार, उपनिर्वाचन पदाधिकारी बिनोद कुमार, नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग परिमल कुमार सहायक पदाधिकारी मीडिया कोषांग, ब्रजेश चंद्र सुधाकर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.