सीतामढ़ी: जिले के बाजपट्टी प्रखंड में प्रवासी मजदूरों के लिए स्थापित रेडीमेड गारमेंट्स क्लस्टर का डीएम ने उद्घाटन किया. इस क्लस्टर के अध्यक्ष राम किशोर हैं. बता दें कि नवप्रवर्तन क्लस्टर योजना के तहत पांच चयनित क्लस्टर में से तीन क्लस्टर कार्य करने के लिए तैयार हो चुके हैं.
11 श्रमिक को मिला रोजगार
कोरोना काल में विभिन्न राज्यों से लौटे कुशल श्रमिकों को अपने ही राज्य और जिले में रोजगार उपलब्ध करवाने को लेकर सरकार के दिशा निर्देश पर कार्य जारी है. इसी को लेकर बिहार के कई जिलों में क्लस्टर का निर्माण किया जा रहा है, इसमें मच्छरदानी, शर्ट, पेंट आदि रेडीमेड गारमेंट्स आधुनिक मशीन से तैयार किया जाएगा. इस रेडीमेड क्लस्टर योजना में 11 श्रमिक को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार से जोड़ा गया है. साथ ही अप्रत्यक्ष रूप सभी कई लोग लाभान्वित होंगे.
आपके लिए रोचक: युवाओं के हाथ में होगी बिहार भाजपा की बागडोर, ब्लू प्रिंट तैयार
बता दें कि जिले में वर्तमान में रेडीमेड गारमेंट्स और चमड़े उद्योग से संबंधित 5 क्लस्टर का चयन किया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य प्रवासी श्रमिक भाइयों को अपने ही घर में स्वरोजगार उपलब्ध करवाना है.