सीतामढ़ी: देश के किसानों के लिए रोल मॉडल बन चुके जिले के सुरसंड प्रखंड के बखरी गांव के रहने वाले किसान जिज्ञासु सिंह को सीतामढ़ी के डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कार्यालय में बुलाकर सम्मानित किया. जिज्ञासु सिंह सरकारी नौकरी छोड़ अपने गांव आकर आधुनिक खेती के जरिए बेहतर कमाई कर रहे हैं. ऐसा करके वे इलाके के किसानों के रोल मॉडल बन गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनकी सराहना की है.
दरअसल, जिज्ञासु सिंह की मेहनत और कृषि कार्य में उनकी सफलता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट के जरिए उनकी प्रशंसा की था. मौके पर जिज्ञासु सिंह ने कहा कि कुछ नया करने की ललक के कारण वह गांव में आ गए और खेती शुरू की. जिज्ञासु ने बताया कि उन्होंने धान के साथ-साथ केले की भी खेती शुरू की. जिसे देखकर आसपास के गांव के किसान भी उन्हीं की तरह खेती में जुट गए.
डीएम ने दिया हर संभव मदद का आश्वासन
सीतामढ़ी की डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने भी जिज्ञासु सिंह को उनके काम में हर संभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया है. वहीं डीएम ने जिले के किसानों से अपील करते हुए कहा है कि वह भी जिज्ञासु की तरह है लगन और मेहनत से खेती करें. उन्हें खेती करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से हर संभव मदद की जाएगी.