सीतामढ़ी: पूरे बिहार में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को सीतामढ़ी समाहरणालय के परिचर्चा भवन में डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर एक शिविर का आयोजन किया. इस दौरान मौके पर अधिकारियों सहीत समाहरणालय में कार्यरत कर्मचारी मौजूद थे.
कई पुलिस अधिकारियों को डीएम ने किया सम्मानित
इस अवसर पर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने जिले में विभिन्न थानों में पदस्थापित थानाध्यक्षों के द्वारा सराहनीय कार्य किए जाने को लेकर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इसमें डुमरा थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद को भी डीएम ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि डुमरा थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद के द्वारा सामाजिक सौहार्द बनाते हुए थाना क्षेत्रों में सराहनीय कार्य किया गया है. इसी को लेकर उन्हें सम्मानित किया गया है.
यह भी पढ़े: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विधानसभा चुनाव में बेहतर काम करने वाले कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
अपना कर्तव्य समझ कर करें काम
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित शिविर में मौजूद अधिकारियों और कर्मियों को संबोधित करते हुए डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि सभी सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को अपने-अपने कर्तव्य का निर्वहन सही तरीके से करना चाहिए. समस्या को लेकर जनता आए उसका निष्पादन समय पर करना चाहिए. डीएम ने कहा कि सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने में अधिकारी और कर्मी सहयोग करें.