सीतामढ़ी: जिला समाहरणालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बुधवार को पदाधिकारियों के साथ कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की. इसमें जिला आपूर्ति पदाधिकारी समेत जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ राशन वितरण और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति और कालाबाजारी आदि को लेकर व्यापक समीक्षा की गई.
जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि अभी तक राशन दुकानों सहित कई दुकानों में छापेमारी की गई है. कई दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर कड़ी चेतावनी दी गई है. 16 राशन दुकानों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. उन्होंने बताया कि जिले में 6,74,336 राशन कार्डधारी हैं, जिसमें अभी तक लगभग 50 प्रतिशत घरों को राशन वितरण किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि राशन वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.
करें लाइसेंस रद्द
वहीं, डीएम ने सभी पदाधिकारियों को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ, ससमय राशन वितरण का काम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इस आपदा की घड़ी में अगर कोई भी डीलर गड़बड़ी करता है तो उसके विरुद्ध तुरंत एफआईआर करें. साथ ही उनका लाइसेंस भी रद्द करें. डीएम ने दवा की खरीद के नाम पर अनावश्यक रूप से घर से बार-बार निकलने वालों को चिन्हित कर उनपर नियमानुसार करवाई करने का निर्देश दिया.