सीतामढ़ीः जिले में धान अधिप्राप्ति को लेकर डीएम ने कई विभाग के पदाधिकारियों के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, किसान सलाहकार और पैक्स अध्यक्ष शामिल हुए.
हर दिन डाटा अपलोड करने के दिए निर्देश
बैठक में डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि सभी किसान सलाहकारों को 29 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक अपने पंचायत के प्रत्येक गांव में किसान चौपाल लगाकर धान की बिक्री करने वाले इच्छुक किसानों की सूची, धान की मात्रा, बिक्री तिथि और बिक्री समय के साथ संकलित करने के लिए कहा है. साथ ही उन्होंने किसान सलाहकारों को निबंधन संख्या के आधार पर इच्छुक किसानों की सूची सहकारिता विभाग के वेबसाइट www.epacs.bihar.nic.in पर हर दिन शाम में अपलोड करने के लिए कहा.
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बैठक में कई अन्य निर्देश दिए
- किसान सलाहकार कृषि विभाग के किसान डाटाबेस में उपलब्ध मोबाइल नंबर के आधार पर किसानों को इस अभियान के बारे में फोन पर अवगत कराएंगे.
- विशेष प्रचार-प्रसार अभियान चलाकर कृषकों से लाभ उठाने का अपील करेंगे
- 01.01.2021 से 10.01.2021 तक संकलित सूची के सभी किसानों से प्राथमिकता के आधार पर पैक्स, व्यापार मंडल धान की खरीदारी करेंगे. इसके 48 घंटे के अंदर राशि किसानों के खाते में हस्तांतरित किया जायेगा. इस अवधि में किसान सलाहकार को संबंधित पैक्स, व्यापार मंडल के क्रय केन्द्र पर उपस्थित रखने के निदेश दिए गए
- जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तर पर जिला टास्क फोर्स सूची संकलन और धान अधिप्राप्ति अभियान का दैनिक अनुश्रवण करेगी
- जिला स्तरीय टीम धान अधिप्राप्ति और कैंपों की मॉनिटरिंग करेगी
- डीएम ने धान अधिप्राप्ति के समस्त कार्यक्रम में कोविड-19 के नियमों का पालन करने का निर्देश दिया
- शिविरों में मास्क लगाकर ही लोग पहुंचे, इसे हर हाल में सुनिश्चित करें
अभियान का लाभ उठाएं किसान
डीएम ने कहा कि किसान सलाहकार को धान बिक्री की मात्रा बताकर पैक्स, व्यापार मंडल पर धान बेचने की तारीख की जानकारी अवश्य ले लें. साथ ही उन्होंने किसानों से इस विशेष अभियान का लाभ उठाने की अपील की.