ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: डीएम ने हरी झंडी दिखाकर कोरोना जांच टीम को किया रवाना

जिले में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इसको लेकर डीएम के निर्देश के बाद जांच में तेजी लाने को लेकर बुधवार को एक सर्वे व जांच टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

author img

By

Published : Jul 22, 2020, 9:24 PM IST

sitamarhi
sitamarhi

सीतामढ़ी: कोरोना वायरस महामारी को लेकर जहां पूरे प्रदेश में लॉकडाउन है. वहीं जिले में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना की जांच को लेकर अब जिला प्रशासन बेहद गंभीर है. बुधवार को डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने डुमरा पीएचसी से कोरोना की जांच को लेकर सर्वे और जांच को लेकर एक दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

शीघ्र प्रखंडों में भी की जाएगी कोरोना की जांच
मौके पर डीएम ने कहा कि शहर में कोरोना वायरस की जांच में तेजी लाने को लेकर सर्वे टीम और कोरोना की जांच की टीम को रवाना किया गया है. डीएम ने कहा कि जल्द ही जिले के सभी प्रखंडों में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना की जांच की जाएगी. सरकार और जिला प्रशासन की यह कोशिश कि अधिक से अधिक लोगों की जांच हो. ताकि यह पता चल सके कि जिले में कितने कोरोना पॉजिटिव हैं और उनका समुचित इलाज ठीक से करवाया जा सके.

घरों से बाहर ना निकलने की अपील
बता दें कि जिला प्रशासन लगातार जिले के लोगों को जागरूक करने में लगा है. वहीं डीएम लगातार लोगों से 2 गज की दूरी, मास्क लगाने और अनावश्यक घरों से बाहर ना निकलने की अपील कर रही है.

सीतामढ़ी: कोरोना वायरस महामारी को लेकर जहां पूरे प्रदेश में लॉकडाउन है. वहीं जिले में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना की जांच को लेकर अब जिला प्रशासन बेहद गंभीर है. बुधवार को डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने डुमरा पीएचसी से कोरोना की जांच को लेकर सर्वे और जांच को लेकर एक दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

शीघ्र प्रखंडों में भी की जाएगी कोरोना की जांच
मौके पर डीएम ने कहा कि शहर में कोरोना वायरस की जांच में तेजी लाने को लेकर सर्वे टीम और कोरोना की जांच की टीम को रवाना किया गया है. डीएम ने कहा कि जल्द ही जिले के सभी प्रखंडों में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना की जांच की जाएगी. सरकार और जिला प्रशासन की यह कोशिश कि अधिक से अधिक लोगों की जांच हो. ताकि यह पता चल सके कि जिले में कितने कोरोना पॉजिटिव हैं और उनका समुचित इलाज ठीक से करवाया जा सके.

घरों से बाहर ना निकलने की अपील
बता दें कि जिला प्रशासन लगातार जिले के लोगों को जागरूक करने में लगा है. वहीं डीएम लगातार लोगों से 2 गज की दूरी, मास्क लगाने और अनावश्यक घरों से बाहर ना निकलने की अपील कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.