सीतामढ़ी: कोविड-19 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मई तक पूरे देश में लॉकडाउन करने का घोषणा की है. वहीं, डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा भी लगातार जिले के लोगों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने और अपने-अपने घरों में रहने की अपील कर रही हैं.
लोगों से धैर्य रखने की अपील
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से जिले के लोगों से कोरोना महामारी में धैर्य बनाए रखने की अपील की है. साथ ही उन्होंने लोगों से महामारी के समय जागरूक रहने के लिए भी कही है. बता दें कि जिले में अभी तक विदेश से और देश के अलग-अलग प्रदेशों से आए हुए 16 हजार से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है. जिसमें अभी तक एक भी कोरोना वायरस का पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है.
'आवश्यक वस्तुओं की नहीं होने दी जाएगी कमी'
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन हर तरीके से जिलेवासियों का मदद कर रहा है. गरीब और मजदूरों को जिला प्रशासन आवश्यक वस्तुओं सहित राशन भी उपलब्ध करवा रहा है. इसके अलावे उन्होंने कहा कि जिले में खाद्य सामग्री सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की कमी नहीं होने दी जाएगी.
इंडो-नेपाल सीमा पर चौकसी
कोविड-19 को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर विशेष चौकसी बरती जा रही है. मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है और हर आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है. साथ ही स्पेशट टीम गठित कर इंडो-नेपाल सीमा पर गस्ती करवाई जा रही है.