ETV Bharat / state

सीतामढ़ीः विधि व्यवस्था को लेकर डीएम और एसपी ने की संयुक्त बैठक - Strict surveillance on illegal sand extraction

जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा और पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने संयुक्त बैठक की. बैठक में मौजूद अधिकारियों को दिए कई जरूरी दिशा निर्देश.

विधि व्यवस्था को लेकर डीएम और एसपी ने की संयुक्त बैठक
विधि व्यवस्था को लेकर डीएम और एसपी ने की संयुक्त बैठक
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 6:19 PM IST

सीतामढ़ीः विधि व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने को लेकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को समाहरणालय परिचर्चा भवन में संयुक्त बैठक की. बैठक में डीएम ने कहा कि विधि व्यवस्था जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

विधि व्यवस्था को लेकर डीएम और एसपी ने की संयुक्त बैठक
विधि व्यवस्था को लेकर डीएम और एसपी ने की संयुक्त बैठक

टीम भावना के साथ करें काम
डीएम अभिलाषा शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सूचनातंत्र को अधिक सक्रिय कर टीम भावना के साथ कार्य करें, ताकि परिणाम मिल सके. रात्रि गश्ती अधिक से अधिक करें और चौकीदारी परेड अनवरत जारी रहनी चाहिए. भूमि विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि सभी थानों में शनिवार को बैठक होगी. छोटी-छोटी घटनाओं पर त्वरित संज्ञान लें. जिससे बड़ी घटनाओं को होने से रोका जा सके.

विधि व्यवस्था को लेकर डीएम और एसपी ने की संयुक्त बैठक
विधि व्यवस्था को लेकर डीएम और एसपी ने की संयुक्त बैठक

कोरोना प्रोटोकॉल का हर हाल में हो पालनः जिलाधिकारी
डीएम ने सरस्वती पूजा और पंचायत चुनाव को लेकर कहा कि विधिव्यवस्था संधारण को लेकर अभी से सचेत रहें. साथ ही किसी भी आयोजन में कोविड-19 गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन हो इसे हर हाल में सुनिश्चित करें. कोविड टीकाकरण में विधिव्यवस्था के संधारण को लेकर भी कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं जिलाधिकारी ने मद्दनिषेध को प्रभावी रूप से लागू करने को लेकर सख्त कदम उठाए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अवैध शराब और शराब कारोबारियों को लेकर पूरी सतर्कता बरतें, नहीं तो संबधित थानेदार के साथ संबंधित एसडीपीओ पर भी जबाबदेही तय की जाएगी. ओवर लोडिंग को लेकर सघन जांच अभियान चलाए, खनन, परिवहन और उत्पाद की टीम संयुक्त रूप से छापेमारी का अभियान चलाएं.

विधि व्यवस्था को लेकर डीएम और एसपी ने की संयुक्त बैठक
विधि व्यवस्था को लेकर डीएम और एसपी ने की संयुक्त बैठक

डीएम ने दिया अवैध बालू निकासी पर कड़ी नजर रखने का निर्देश
नदियों से अवैध बालू और मिट्टी की कटाई पर कड़ी नजर रखने का निर्देश देते हुए अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा सड़क सुरक्षा और जाम की समस्या को लेकर भी पुलिस की अपनी जवाबदेही है. इसे प्राथमिकता के साथ कार्य योजना बनाकर कार्य करें. बालू-गिट्टी 10 और 12 चक्का के ट्रक से ढुलाई करवाना है. अगर अधिक चक्का के ट्रक से ढुलाई हो रही है तो उसे जप्त करें. साथ ही ज्यादा दुर्घटना वाले स्थलों को चिन्हित कर दुर्घटनाओं के कारणों की जांच करें और उसके निदान के लिए प्रस्ताव दें. बैठक में एसपी अनिल कुमार, एडीएम विभागीय जांच, डीपीआरओ परिमल कुमार, जिले के सभी एसडीओ, एसडीपीओ, सीओ और थानाध्यक्ष उपस्थित मौजूद रहे.

सीतामढ़ीः विधि व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने को लेकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को समाहरणालय परिचर्चा भवन में संयुक्त बैठक की. बैठक में डीएम ने कहा कि विधि व्यवस्था जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

विधि व्यवस्था को लेकर डीएम और एसपी ने की संयुक्त बैठक
विधि व्यवस्था को लेकर डीएम और एसपी ने की संयुक्त बैठक

टीम भावना के साथ करें काम
डीएम अभिलाषा शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सूचनातंत्र को अधिक सक्रिय कर टीम भावना के साथ कार्य करें, ताकि परिणाम मिल सके. रात्रि गश्ती अधिक से अधिक करें और चौकीदारी परेड अनवरत जारी रहनी चाहिए. भूमि विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि सभी थानों में शनिवार को बैठक होगी. छोटी-छोटी घटनाओं पर त्वरित संज्ञान लें. जिससे बड़ी घटनाओं को होने से रोका जा सके.

विधि व्यवस्था को लेकर डीएम और एसपी ने की संयुक्त बैठक
विधि व्यवस्था को लेकर डीएम और एसपी ने की संयुक्त बैठक

कोरोना प्रोटोकॉल का हर हाल में हो पालनः जिलाधिकारी
डीएम ने सरस्वती पूजा और पंचायत चुनाव को लेकर कहा कि विधिव्यवस्था संधारण को लेकर अभी से सचेत रहें. साथ ही किसी भी आयोजन में कोविड-19 गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन हो इसे हर हाल में सुनिश्चित करें. कोविड टीकाकरण में विधिव्यवस्था के संधारण को लेकर भी कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं जिलाधिकारी ने मद्दनिषेध को प्रभावी रूप से लागू करने को लेकर सख्त कदम उठाए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अवैध शराब और शराब कारोबारियों को लेकर पूरी सतर्कता बरतें, नहीं तो संबधित थानेदार के साथ संबंधित एसडीपीओ पर भी जबाबदेही तय की जाएगी. ओवर लोडिंग को लेकर सघन जांच अभियान चलाए, खनन, परिवहन और उत्पाद की टीम संयुक्त रूप से छापेमारी का अभियान चलाएं.

विधि व्यवस्था को लेकर डीएम और एसपी ने की संयुक्त बैठक
विधि व्यवस्था को लेकर डीएम और एसपी ने की संयुक्त बैठक

डीएम ने दिया अवैध बालू निकासी पर कड़ी नजर रखने का निर्देश
नदियों से अवैध बालू और मिट्टी की कटाई पर कड़ी नजर रखने का निर्देश देते हुए अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा सड़क सुरक्षा और जाम की समस्या को लेकर भी पुलिस की अपनी जवाबदेही है. इसे प्राथमिकता के साथ कार्य योजना बनाकर कार्य करें. बालू-गिट्टी 10 और 12 चक्का के ट्रक से ढुलाई करवाना है. अगर अधिक चक्का के ट्रक से ढुलाई हो रही है तो उसे जप्त करें. साथ ही ज्यादा दुर्घटना वाले स्थलों को चिन्हित कर दुर्घटनाओं के कारणों की जांच करें और उसके निदान के लिए प्रस्ताव दें. बैठक में एसपी अनिल कुमार, एडीएम विभागीय जांच, डीपीआरओ परिमल कुमार, जिले के सभी एसडीओ, एसडीपीओ, सीओ और थानाध्यक्ष उपस्थित मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.