सीतामढ़ी: जिले में तिरहुत स्नातक और विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश जारी किया. यह बैठक तिरहुत स्नातक, शिक्षक निर्वाचन और संभावित बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर की गई.
जिलाधिकारी ने जारी किया निर्देश
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदान केंद्रों पर न्यूनतम बुनियादी मूलभूत सुविधाएं के संदर्भ में भौतिक सत्यापन की जबाबदेही दी जाए. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि जिन प्रवासियों का नाम मतदाता सूची में नहीं है उनके नाम को मतदाता सूची में सम्मिलित किया जाए. इसे लेकर सभी जिला निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी मतदान केंद्र स्तर पर विशेष अभियान चलाया जाए.
सूची में नाम किया जाए दर्ज
कोविड पोर्टल पर दर्ज प्रवासियों का नाम मतदाता सूची से मिलान किया जाए. प्रवासियों का नाम मतदाता सूची में न रहने पर प्रपत्र-6 में आवेदन प्राप्त कर उनके नाम मतदाता सूची में जोड़ने की कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ को एक्टिवेट करते हुए मतदाता सूची को अद्यतन करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें. इसके साथ ही अद्यतीकरण के क्रम में प्राप्त लंबित प्रपत्रों के निष्पादन और ऑफलाइन माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्रों के डिजिटाइजेशन की भी समीक्षा की जाए.
दो फेज में करवाया जाए प्रशिक्षण
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि जो भी बूथ भवन से बाहर है, उसे भवन के अंदर शिफ्ट करने का प्रस्ताव दिया जाए. इसके साथ ही साथ कहा कि वोटर लिस्ट में बिना फोटो का नाम न हो, इसे जांच कर और इमेज को प्राप्त कर तुरंत अपडेट करें. सेक्टर ऑफिसर का प्रस्ताव अविलंब जिला मुख्यालय में उपलब्ध करवाया जाए, जिससे प्रशिक्षण शिविर आयोजित करवाया जा सकें. इसके साथ ही प्रशिक्षण दो फेज में करवाया जाए. वहीं प्रशिक्षण के क्रम में थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क, सामाजिक दूरी का पालन अनिवार्य रूप से होनी चाहिए.
कईं अधिकारी रहें उपस्थित
इस बैठक में डीडीसी प्रभात कुमार, अपर समाहर्ता मुकेश कुमार, सदर एसडीओ कुमार गौरव, एसडीओ पुपरी धनंजय कुमार, एसडीओ बेलसंड, उप निर्वाचन पदाधिकारी, डीपीआरओ परिमल कुमार, सहित सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी और सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उपस्थित रहे.