सीतामढ़ी: जिले में बाढ़ की समस्या को देखते हुए डीएम ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक की. इस बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अन्य पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया. जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष और प्रखंडो के नोडल पदाधिकारियों को अपने-अपने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रो में जाकर लोगों से समस्या लेने की बात कहीं.
अनुमंडल पदाधिकारी करेंगे मॉनिटरिंग
जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी इसकी मॉनिटरिंग करेंगे. इसके साथ ही तीन दिनों बाद सभी अनुमंडल पदाधिकारी इससे संबधित रिपोर्ट के साथ जिलास्तरीय बैठक में भाग लेगें. जिलाधिकारी ने कहा कि आमजनों को समस्याओं को पूरी गंभीरता के साथ सुनना और उसका समाधान करना ही महत्वपूर्ण दायित्व है. उन्होंने कहा कि बीडीओ, सीओ सहित सभी पदाधिकारी आमजनों के फोन को उठाये और उनकी समस्याओं को पूरी संवेदनशीलता के साथ सुने.
रिपोर्ट तैयार न करने पर की जाएगी कार्रवाई
डीएम ने कहा कि सभी पदाधिकारी अपने सरकारी नंबर को व्हाट्सअप पर रखे, जिससे किसी कारणवश फोन से बात नहीं हो पाती है तो, आमजन व्हाट्सअप पर मैसेज कर सके. उन्होंने कहा कि मैसेज करने के तुरंत बाद ही उसका अनुपालन कर रिपोर्ट तैयार की जाए. ऐसा न करने पर कार्रवाई की जाएगी.
जिलाधिकारी ने दिया निर्देश
जिलाधिकारी ने प्रखंडवार सभी बीडीओ, सीओ और राजस्व पदाधिकारियो से बाढ़ प्रभावित पंचायतो की स्थिति, तटबंधों की स्थिति, पॉलीथिन की उपलब्धता, ब्लीचिंग पाउडर की उपलब्धता, प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल की स्थिति, राहत केंद्रों और सामुदायिक किचन की व्यवस्था की समीक्षा को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी पूरी सावधानी के साथ अपने-अपने दायित्व का निर्वहन करे. यह सुनिश्चित करें की कार्यालय में सभी लोग मास्क अनिवार्य रूप से पहने, सामाजिक दूरी का पालन करे औऱ समय-समय पर हाथों को धोते रहें.
कोरोना से डरकर नहीं सजगता के साथ करना है कार्य
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोगों को कोरोना की परिस्थितियो में ही कार्य करना है. सभी लोगों को कोरोना से डरकर नहीं बल्कि पूरी सजगता और सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए कार्य करना होगा. उन्होंने बीडीओ सूप्पी और कार्यपालक और अधीक्षण अभियंता बाढ़ नियंत्रण सीतामढ़ी की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन लोगों की तत्परता और अपने कार्य के प्रति जवाबदेही के कारण जमला-परसा सहित अन्य तटबंधों की स्थिति नियंत्रण में रही है. इस दौरान बैठक में एडीएम मुकेश कुमार, निदेशक डीआरडीए, मुमुक्ष चौधरी, डीपीआरओ परिमल कुमार, आपदा प्रभारी अविनाश कुमार सहित अन्य कई पदाधिकारी उपस्थित रहें.