सीतामढ़ीः कोरोना वायरस जहां एक तरफ विश्व में महामारी की तरह फैल रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपील के बावजूद बिहार के सीतामढ़ी में कुछ लोग लॉक डाउन के पांचवें दिन भी सड़कों पर दिखे. हालांकि जिला प्रशासन प्रधानमंत्री के लॉक डॉन के अपील के बाद से सरकारी वाहनों से लोगों को घरों में रहने की अपील कर रहा है.
जिला प्रशासन लोगों को घरों में रहने के लिए कर रही अपील
आज लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाने को लेकर जिला प्रशासन मुख्यालय से लेकर शहर तक सड़क पर उतरा दिखा. जिला मुख्यालय के विश्वनाथपुर चौक, बड़ी बाजार, शंकर चौक, शहर के मेहसौल चौक, कारगिल चौक, बासूसरी चौक, महंत शाह चौक पर हर आने जाने वाले लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान सभी लोग पुलिस को यही बताने में लगे थे कि वह आवश्यक सेवा के लिए ही घर से निकले हैं. वहीं, पुलिस ने कुछ लोगों को चिन्हित करके उन पर हल्के बल का भी प्रयोग किया.
बाहर निकलने वालों पर पुलिस कर रही सख्ती से कार्रवाई
जिला प्रशासन ने लोगों को सख्त निर्देश दिया है कि आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य किसी काम के लिए सड़क पर निकले तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.