सीतामढ़ीः बकरीद और अंतिम सोमवारी को लेकर जिला प्रशासन काफी अलर्ट है. विधि व्यवस्था को लेकर जिल प्रशासन ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की.
शांति समिति की बैठक
जिले में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद और सावन की अंतिम सोमवारी पर्व मनाने को लेकर समाहरणालय कक्ष में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें शामिल लोगों ने एक स्वर में जिले में गंगा-जमुनी संस्कृति की तारीफ करते हुए. पूरे उल्लास और सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद मनाने की बात कही. सभी राजनीतिक दल के लोगों ने शांति व्यवस्था कायम रखने का संकल्प जिला प्रशासन को दिया.
शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील
डीएम रंजीत कुमार सिंह ने जिलेवासियों को शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की. साथ ही दोनों धर्म के लोगों से गंगा-जमुना तहजीब के तौर पर अंतिम सोमवारी और बकरीद पर्व मनाकर धार्मिक सौहार्द की मिसाल पेश करने की सलाह दी.
प्रशासन की पूरी टीम रहेगी तैनात
शाम से ही शहर की सड़कों पर प्रशासन की पूरी टीम तैनात रहेगी. हर समाहरणालय में कंट्रोल रुम बनाया गया है, जो 24 घंटे काम करेगी. जिले के कुल 228 संवेदनशील जगहों पर दंडाधिकारी समेत पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है.
उपद्रवियों पर पैनी नजर
अंतिम सोमवारी और बकरीद को लेकर प्रशासन काफी अलर्ट है. डीएम ने बताया कि इस दोनों अवसर पर खासकर अफवाह फैलाने वाले और सौहार्द बिगाड़ने वालों पर पैनी नजर रखी जाएगी. सौहार्द बिगाड़ने वाले किसी भी सूरत में बक्से नहीं जाएंगे.