ETV Bharat / state

बोले DGP- एक महीने में 600 और नए वर्ष में सभी थाने होंगे ऑनलाइन - dgp adressed district

डीजीपी ने अपने संबोधन के दौरान बच्चा चोर की अफवाह फैलाकर निर्दोष लोगों की बेवजह पिटाई करने वालों को चेतावनी दी. उन्होंने बताया कि 1 महीने के अंदर प्रदेश के 600 थाने को ऑनलाइन कर दिया जाएगा. साथ ही, आगामी नए वर्ष में सभी थाने ऑनलाइन हो जाएंगे.

डीजीपी
author img

By

Published : Sep 23, 2019, 11:00 PM IST

सीतामढ़ी: प्रदेश के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने जिले के डुमरा हवाई अड्डा मैदान में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलावासियों से आने वाले पर्व-त्योहार पर शांति और अमन बनाए रखने की अपील की. उन्होंने असमाजिक और आपराधिक तत्त्वों के साथ-साथ भ्रष्ट पुलिस पदाधिकारियों पर भी कड़ी कार्रवाई करने की बात कही. इस कार्यक्रम के दौरान जिले के सभी जनप्रतिनिधि, पुलिस अधिकारी, जिला प्रशासन के अधिकारी सहित आम नागरिक भी मौजूद रहे.

सभी थाने होंगे ऑनलाइन
डीजीपी ने बताया कि 1 महीने के अंदर प्रदेश के 600 थानों को ऑनलाइन कर दिया जाएगा. साथ ही, आगामी नए वर्ष में सभी थाने ऑनलाइन हो जाएंगे. इसके बाद किसी भी प्रकार की जानकारी आसानी से हासिल की जा सकेगी. इससे पुलिस के कार्यशैली में भी काफी परिवर्तन देखने को मिलेगी. साथ ही, आमलोगों को भी काफी आसानी से न्याय मिल सकेगी.

लोगों को संबोधित करते डीजीपी

बच्चा चोर की अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई
डीजीपी ने अपने संबोधन के दौरान बच्चा चोर की अफवाह फैलाकर निर्दोष लोगों की बेवजह पिटाई करने वालों को चेतावनी दी. उन्होंने ऐसे लोगों पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने जनप्रतिनिधियों और गांव के चौकीदारों को अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने और अफवाह फैलाने वाले को चिन्हित कर उनपर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कहीं भी बच्चा चोरी नहीं हो रहा है. केवल असमाजिक तत्त्वों के जरिए इन अफवाहों को फैलाया जा रहा है. ऐसे लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है.

सीतामढ़ी
कार्यक्रम में डीजीपी का स्वागत

पुलिस को मिले विशेष आदेश
इसके अलावा, उन्होंने पुलिस अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी हाल में निर्दोष व्यक्ति को सजा नहीं मिलनी चाहिए. अगर ऐसी कोई भी खबर सामने आई तो दोषी पुलिसकर्मी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही, उन्होंने पुलिस को निष्पक्ष तरीके से अपना काम करने का आदेश दिया. उन्होंने किसी भी राजनेता और पहुंच वाले लोगों की पैरवी सुनने से साफ इनकार किया है. उन्होंने पुलिस से उन लोगों को न्याय देने की बात कही, जिन लोगों को गरीबी से लाचार होने की वजह से न्याय के लिए भटकना पड़ता है.

सीतामढ़ी
कार्यक्रम मेंं शामिल डीजीपी

दर्जनों पीड़ितों ने लगाई न्याय की गुहार
बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान दर्जनों पीड़ितों ने डीजीपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई. डीजीपी ने जिले के एसपी अनिल कुमार को 15 दिनों के अंदर पीड़ितों के आवेदन पर न्याय संगत कार्रवाई करने का आदेश दिया.

इस बाबत पीड़ित युवक सुनील कुमार ने बताया कि 5 अपराधियों ने घर में घुसकर उसके पिता की हत्या कर दी थी. युवक ने डीएसपी तक न्याय की गुहार लगाई. बावजूद इसके, सिर्फ 1 अपराधी को ही जेल हुई. इस घटना को बीते 3 महीने हो चुके हैं. अबतक बाकि अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. डीएसपी ने अबतक कोई कार्रवाई नहीं की. युवक ने कहा कि दशहरा के बाद उसे मिलने को कहा गया है.

सीतामढ़ी: प्रदेश के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने जिले के डुमरा हवाई अड्डा मैदान में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलावासियों से आने वाले पर्व-त्योहार पर शांति और अमन बनाए रखने की अपील की. उन्होंने असमाजिक और आपराधिक तत्त्वों के साथ-साथ भ्रष्ट पुलिस पदाधिकारियों पर भी कड़ी कार्रवाई करने की बात कही. इस कार्यक्रम के दौरान जिले के सभी जनप्रतिनिधि, पुलिस अधिकारी, जिला प्रशासन के अधिकारी सहित आम नागरिक भी मौजूद रहे.

सभी थाने होंगे ऑनलाइन
डीजीपी ने बताया कि 1 महीने के अंदर प्रदेश के 600 थानों को ऑनलाइन कर दिया जाएगा. साथ ही, आगामी नए वर्ष में सभी थाने ऑनलाइन हो जाएंगे. इसके बाद किसी भी प्रकार की जानकारी आसानी से हासिल की जा सकेगी. इससे पुलिस के कार्यशैली में भी काफी परिवर्तन देखने को मिलेगी. साथ ही, आमलोगों को भी काफी आसानी से न्याय मिल सकेगी.

लोगों को संबोधित करते डीजीपी

बच्चा चोर की अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई
डीजीपी ने अपने संबोधन के दौरान बच्चा चोर की अफवाह फैलाकर निर्दोष लोगों की बेवजह पिटाई करने वालों को चेतावनी दी. उन्होंने ऐसे लोगों पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने जनप्रतिनिधियों और गांव के चौकीदारों को अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने और अफवाह फैलाने वाले को चिन्हित कर उनपर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कहीं भी बच्चा चोरी नहीं हो रहा है. केवल असमाजिक तत्त्वों के जरिए इन अफवाहों को फैलाया जा रहा है. ऐसे लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है.

सीतामढ़ी
कार्यक्रम में डीजीपी का स्वागत

पुलिस को मिले विशेष आदेश
इसके अलावा, उन्होंने पुलिस अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी हाल में निर्दोष व्यक्ति को सजा नहीं मिलनी चाहिए. अगर ऐसी कोई भी खबर सामने आई तो दोषी पुलिसकर्मी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही, उन्होंने पुलिस को निष्पक्ष तरीके से अपना काम करने का आदेश दिया. उन्होंने किसी भी राजनेता और पहुंच वाले लोगों की पैरवी सुनने से साफ इनकार किया है. उन्होंने पुलिस से उन लोगों को न्याय देने की बात कही, जिन लोगों को गरीबी से लाचार होने की वजह से न्याय के लिए भटकना पड़ता है.

सीतामढ़ी
कार्यक्रम मेंं शामिल डीजीपी

दर्जनों पीड़ितों ने लगाई न्याय की गुहार
बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान दर्जनों पीड़ितों ने डीजीपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई. डीजीपी ने जिले के एसपी अनिल कुमार को 15 दिनों के अंदर पीड़ितों के आवेदन पर न्याय संगत कार्रवाई करने का आदेश दिया.

इस बाबत पीड़ित युवक सुनील कुमार ने बताया कि 5 अपराधियों ने घर में घुसकर उसके पिता की हत्या कर दी थी. युवक ने डीएसपी तक न्याय की गुहार लगाई. बावजूद इसके, सिर्फ 1 अपराधी को ही जेल हुई. इस घटना को बीते 3 महीने हो चुके हैं. अबतक बाकि अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. डीएसपी ने अबतक कोई कार्रवाई नहीं की. युवक ने कहा कि दशहरा के बाद उसे मिलने को कहा गया है.

Intro:डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे जनसंवाद कार्यक्रम में हुए शामिल। जिलावासियों को किया संबोधित। अमन चैन भंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी।Body: प्रदेश के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे आज डुमरा हवाई अड्डा मैदान में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलावासियों से आने वाले पर्व त्यौहार पर शांति, अमन चैन और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। इस दौरान उन्होंने अपराधी तत्व के लोगों और उन्हें संरक्षण देने वाले भ्रष्ट पुलिस पदाधिकारियों को चेतावनी देते हुए बताया कि वैसे लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। और वह किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने बताया कि कई भ्रष्ट पुलिस पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। अमन चैन में खलल डालने वाले असामाजिक तत्वों को गुंडा रजिस्टर में नाम दर्ज किया जाएगा और उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का संकल्प ले लिया गया है। उनकी मंशा किसी भी सूरत में फलीभूत नहीं हो पाएगी। इस जनसंवाद कार्यक्रम में जिले के सभी जनप्रतिनिधि, आम नागरिक, पुलिस अधिकारी, जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान दर्जनों पीड़ित फरियादियों ने डीजीपी को अपना आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। डीजीपी ने जिले के एसपी अनिल कुमार को यह आदेश दिया कि पीड़ितों का आवेदन लेकर 15 दिनों के भीतर न्याय संगत कार्रवाई करें। इसमें किसी भी राजनेता या पैसा और पहुंच वाले लोगों की पैरवी नहीं सुननी है। जो निष्पक्ष हो वह काम करना है।
बच्चा चोर की अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई:____
अपने संबोधन में डीजीपी ने उन लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग बच्चा चोर की अफवाह फैलाकर निर्दोष लोगों की बेवजह पिटाई कर रहे हैं। वैसे लोगों पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जनप्रतिनिधि और गांव के चौकीदारों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि अपने अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करें और अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की अनुशंसा करें। पूरे प्रदेश में कहीं भी बच्चा चोरी नहीं हो रहा है। केवल असामाजिक तत्व द्वारा इस अफवाह को फैलाया जा रहा है। और उसके शिकार निर्दोष लोग हो रहे हैं। वैसे लोग सतर्क और सचेत हो जाए। नहीं तो उनके विरुद्ध अभियान चलाकर उन्हें दंडित किया जाएगा।
बाइट 1. गुप्तेश्वर पांडे। डीजीपी बिहार।
सभी थाने होंगे ऑनलाइन:__________________
डीजीपी ने अपने संबोधन में जिलावासियों को अवगत कराया कि अब लोगों की परेशानी काफी कम हो जाएगी। क्योंकि एक माह के भीतर प्रदेश के 600 थानों को ऑनलाइन कर दिया जाएगा। और आगामी नए वर्ष में प्रदेश के सभी थाने ऑनलाइन हो जाएंगे। जिसके बाद किसी भी प्रकार की जानकारी आसानी पूर्वक हासिल की जाएगी। और पुलिस के कार्यशैली में भी काफी परिवर्तन होगा। साथ ही आम लोगों को न्याय मिलने में भी काफी आसानी होगी।
बाइट 2. गुप्तेश्वर पांडे। डीजीपी बिहार।
निर्दोष पर नहीं होगी करवाई :____________________
गुप्तेश्वर पांडे ने जिले के पुलिस अधिकारियों को चेतावनी देते हुए यह बताया कि जो अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। उनका नाम गुंडा रजिस्टर में शामिल करें और उनके विरूद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई करें। लेकिन यह ध्यान रखें कि किसी भी प्रकार से निर्दोष लोगों पर कोई भी कानूनी कार्रवाई ना हो अगर निर्दोष लोगों पर कार्रवाई की बात सामने आई तो वैसे दोषी पुलिस पदाधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी सूरत में निर्दोष लोग कानून के दायरे में ना आ पाए।
बाइट 3. गुप्तेश्वर पांडे। डीजीपी बिहार।
अपने संबोधन में डीजीपी ने इस बात का भी खुलासा किया कि कई ऐसे भ्रष्ट पुलिस अधिकारी है जिनका सांठगांठ अपराधियों से होता है। और कई ऐसे भी पुलिसकर्मी पकड़े गए हैं। जिनका संबंध शराब माफियाओं से रहा है। वैसे लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इसलिए भ्रष्ट पुलिस अधिकारी सचेत हो जाएं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस निष्पक्ष तरीके से अपना काम करें। इसमें किसी प्रकार से किसी राजनेता या पैरवी और पहुंच वाले लोगों की पैरवी ना सुने। गरीब लाचार और बेबस वैसे लोग जो न्याय के लिए भटक रहे हैं। उन्हें न्याय देने का काम करें। अगर ऐसा नहीं करेंगे तो ऐसे पदाधिकारियों को कानूनी कार्रवाई का शिकार होना पड़ेगा।
बाइट 4. साधना देवी। पीड़ित बच्ची की दादी। बथनाहा थाना क्षेत्र।
बाइट 5. सुनील कुमार। पीड़ित युवक। बाजपट्टी थाना क्षेत्र।
पी टू सी 6.
विजुअल 7,8,9,10Conclusion:पी टू सी:___राहुल देव सोलंकी। सीतामढ़ी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.