सीतामढ़ी: विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर के आवास पर तिरहुत प्रमंडल से सैकड़ों की संख्या में पहुंचे प्रवासी मजदूरों ने पूर्व मंत्री का आभार व्यक्त किया. लोगों ने उन्हें माला पहनाकर लॉकडाउन के दौरान मदद करने के लिए धन्यवाद दिया.
मजदूरों की आर्थिक मदद
लॉकडाउन के दौरान देश के अन्य प्रदेशों में काम करने गए श्रमिक मजदूर विभिन्न प्रदेशों में फंस गए थे. उन्हें खाने-पीने में काफी कठिनाई हो रही थी. इस दौरान विधान पार्षद ने श्रमिक मजदूरों की आर्थिक मदद की और उन्हें खाने-पीने सहित अन्य सामग्री भी उपलब्ध करायी.
![sitamarhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03:34:55:1592647495_bh-sit-01-mlc-routine-bh10041_20062020132436_2006f_00891_472.jpg)
बैंक खाता में भेजा गया पैसा
श्रमिक मोहम्मद खुर्शीद ने कहा कि देवेश चंद्र ठाकुर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद के सदस्य हैं. जबकि हम लोग उनके वोटर भी नहीं है. उनका वोट स्नातक ही होता है. इसके बावजूद एक बार फोन करने पर विधान पार्षद ने हमारे बैंक का खाता नंबर और आईएफसी कोड लेकर हमारे खाते में पैसा डाल दिया. जिससे लॉकडाउन के दौरान राशन खरीद कर हमने अपना और अपने परिवार का भरण पोषण किया.
सरकार ने नहीं की मदद
पूर्व मंत्री देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान तिरहुत निर्वाचन क्षेत्र के हजारों मजदूरों को खाने-पीने को लेकर परेशानी हो रही थी. जिसके बाद उन्होंने सभी श्रमिक मजदूरों का खाता नंबर और आईएफसी कोड लेकर उनके खाते में पैसा डाल दिया. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान देश की कुछ सरकार भी मजदूरों की मदद नहीं कर रही थी. जिसके कारण उन्हें मजदूरों ने फोन किया था. विधान परिषद ने कहा कि जब तक उनकी सांस रहेगी, तब तक वह गरीब-असहाय मजदूरों की मदद करते रहेंगे.