सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले का शनिवार को 50वां स्थापना दिवस मनाया गया. सीतामढ़ी के 50वें स्थापना दिवस (50th Foundation Day of Sitamarhi) पर विभिन्न कार्यालयों सहित समाहरणालय को दुल्हन की तरह सजाया गया (Collectorate of Sitamarhi Decorated ) है. जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव और एसपी हर किशोर राय ने समाहरणालय परिसर में दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान रंगोली पर 50 दीये जलाए. इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें- गजब! मंत्रीजी झाड़ रहे थे प्रदूषण पर भाषण, लेकिन खुद की गाड़ी का फेल था पॉल्युशन सर्टिफिकेट
सीतामढ़ी के 50वें स्थापना दिवस पर शनिवार की शाम समाहरणालय में धूमधाम से दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया गया. इस दौरान जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव ने जिला वासियों के सुख समृद्धि की कामना की. उन्होंने कहा कि जिले में प्रतिभावान युवाओं की कमी नहीं है. जिले के कई युवा देश और विदेश में सीतामढ़ी का नाम रौशन कर चुके हैं.
डीएम ने कहा कि जिले के कण-कण में मां सीता का वास है. पुनौरा धाम के गर्भ से ही माता सीता ने जन्म लिया था. इस धरती को नमन करने देश-विदेश से लोग आते हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि जरूरत है कि इस जिले को विश्व के मानचित्र पर पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाए. जिले के विकास को लेकर जिला प्रशासन कृत संकल्पित है.
ये भी पढ़ें- मामा साधु पर भड़कीं रोहिणी, कहा- 'कंस आज भी समाज में मौजूद है, इन्होंने साबित कर दिया'
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP