सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी जिले में 10 साल की बेटी ने अपने पिता की दूसरी शादी रुकवा (Father marriage stopped) दी. बताया जाता है कि बच्ची के पिता देकुली धाम में शादी करने की तैयारी कर रहे थे. इस बीच बच्ची थाने पहुंच गयी. पुलिस से गुहार लगायी कि मेरे पिता दूसरी शादी करने जा रहे हैं. इसके बाद हमलोगों का क्या होगा. बच्ची ने बताया कि वो चार बहन और एक भाई है. बहनें बड़ी हो गयी हैं.
इसे भी पढ़ेंः Sitamarhi News:रेड लाइट एरिया से असम की लड़की बरामद, देह व्यापार के धंधे में शामिल कई महिला-पुरुष गिरफ्तार
"10 वर्षीय बच्ची एक व्यक्ति के साथ थाना पर आकर रोने लगी थी. बोल रही थी उसके पिता मां की मौत के बाद आज दूसरी शादी करने जा रहे हैं. हम चार बहन और एक भाई है. हमलोगों का क्या होगा. उसके पिता को बुलवाया गया. समझाने पर शादी करने से रूक गया. बांड भरकर दिया है कि बच्चों की देखभाल करेगा"- थाना अध्यक्ष
पुलिस से लगायी गुहारः लड़की ने बताया कि उसके पिता का नाम मनोज राय है. सिरोही के रहनेवाली है. उसकी मां की मौत हो चुकी है. उसके फूफा ने जमीन के लालच में पिता की शादी तय करवा दी थी. पिता शनिवार की शाम शादी करने जाने वाले थे. उनकी बहनें बड़ी हो गयीं हैं. पिता को उनकी शादी की चिंता करनी थी, मगर वो अपनी शादी करने जा रहे हैं. पिता की शादी की सूचना लेकर वह थाना पहुंची. थाना अध्यक्ष से शादी रुकवाने की गुहार लगाई.
बच्ची के कदम की सराहनाः लड़की की बात सुनकर थाना अध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके पिता को थाना बुलवाया. पुलिस ने समाज के कुछ लोगों को भी बुलवाया. लोगों ने उसे समझाया. सामाजिक स्तर पर पहल करते हुए लड़की के पिता मनोज कुमार राय ने शादी करने से मना कर दिया. पुलिस के सामने बॉन्ड पेपर भरकर बच्चों की देखभाल करने की बात कही है. पुलिस ने बताया कि 10 वर्षीय बच्ची एक व्यक्ति के साथ पिपराही थाना पर आकर रोने लगी थी. बोल रही थी उसके पिता मां की मौत के बाद आज दूसरी शादी करने जा रहे हैं.