सीतामढ़ी: बिहार (Bihar) के सीतामढ़ी (Sitamarhi) जिले में इनदिनों अपराधियों के हौसले बुलंद है. अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में गुरूवार को घात लगाए अपराधियों ने एक कंपाउंडर को गोली मार दी. इस घटना में कंपाउंडर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे पुलिस (Sitamarhi Police) की मदद से इलाज के लिये डुमरा पीएचसी (Dumra PHC) में भर्ती कराया गया. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये.
ये भी पढ़ें:4 साल की 'मोहब्बत' के बाद भी जब नहीं मानी लड़की, तो उसके घर में जाकर 'साजन' ने खुद को मारी गोली
गंभीर रूप से घायल कंपाउंडर का नाम राजीव है जो समस्तीपुर जिले के खानपुर गांव का रहने वाला है. वह सीतामढ़ी जिले के परिहार प्रखंड के राज हॉस्पिटल में पिछले कई वर्षों से कंपाउंडर पद पर काम कर रहा है. पर्व को लेकर वह अपना घर खानपुर गांव जा रहा था.
इसी दौरान बथनाहा थाना क्षेत्र के टडंसपुर के समीप घात लगाए अपराधियों ने कंपाउंडर राजीव से बैग छीनने का प्रयास किया. इसी दौरान जब अपराधी बैग छिनने में सफल नहीं हो पाया तो उसने कंपाउंडर राजीव के पैर में गोली मार दी. इस घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये.
इधर गोली चलने की सूचना मिलने के बाद डुमरा थाना अध्यक्ष जन्मेजय राय ने घटना स्थल पर पहुंचकर गंभीर रुप से घायल कंपाउंडर को इलाज के लिये स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इस घटना के संबंध में एसडीपीओ सदर रमाकांत उपाध्याय ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
ये भी पढ़ें:औरंगाबाद में अपराधियों ने SBI के फील्ड ऑफिसर को मारी गोली, बाइक लूटकर हुए फरार