सीतामढ़ी: जिले में लगातार अपराधिक घटनाओं (Criminal Incidents) की संख्या लगातार बढ़ रही है. अपराधियों के मन से पुलिस का खौफ (Fear of Police) नदारद हैं. यही कारण है कि वे धड़ल्ले से अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. रविवार को एक बार फिर से जिले में अपराधियों की गोलियों की गूंज सुनाई पड़ी. सूचना के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने एक 35 वर्षीय व्यक्ति को गोली मार दी है. इस घटना में व्यक्ति की मौत हॉस्पिटल (Dead in Hospital) जाने के क्रम में हो गई.
इसे भी पढ़ेंः सीतामढ़ी: अपराधियों ने युवक को गोलियों से भूना, 4 लाख रुपये लूटकर फरार
हॉस्पिटल ले जाने के दौरान हुई मौत
जानकारी के अनुसार मामला जिले के सोनबरसा एनएच 77 (Sonbarsa NH 77) का है. यहां के बेला परसा मोड के समीप युवक को अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी. बताया जाता है कि अपराधी तीन की संख्या में थे. मामले में घायल युवक सोनबरसा थाना क्षेत्र के बिशनपुरा ईनरवा गांव का रहनेवाला सुरेंद्र महतो बताया जाता है. गोली लगने के बाद स्थानीय लोग उसे इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
अपराधिक मामले में पूर्व में जा चुका है जेल
घटना में मारे गए युवक सुरेंद्र महतो के बारे में बताया जाता है कि वह अपराधिक प्रवृति का था और कई मामलों में वांछित था. वहीं कई आपराधिक मामलों में वह पहले जेल भी जा चुका था.
गैंगवार का मामला है?
मामले को लेकर एसडीपीओ सदर रमाकांत उपाध्याय ने बताया कि छानबीन की जा रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. वहीं एसपी हरि किशोर ने कहा कि बेला परसा मोड़ के समीप युवक को गोली मारने का मामला सोनबरसा थाना में रिपोर्ट हुआ है. व्यक्ति कन्हौली थाना क्षेत्र का रहने वाला है परन्तु अपने संबंधी के यहां सोनबरसा थानान्तर्गत ईनरवा गांव में रहता था.
उन्होंने कहा कि व्यक्ति लूट और अन्य कांडों में पहले भी जेल जा चुका है. प्रारम्भिक छानबीन में आपसी गैंगवार के कारण गोली चलाने की बात लग रही है. अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.