सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में (Crime in Sitamarhi) हथियार के बल पर अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को लूट (Criminals Looted finance Employee) लिया. अपराधियों ने एक लाख 5 हजार रुपए लूट लिए. घटना की सूचना मिलते ही अपराधियों के धड़पकड़ के लिए रुनीसैदपुर पुलिस और बेलसंड पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी कर दी है.
ये भी पढ़ें- मोरसंड कॉलेज के छत पर मिला युवक का शव, कई दिनों से था लापता
दरअसल, मंगलवार की देर शाम रुन्नीसैदपुर बेलसंड पथ पर माधोपुर चतुरी गांव के नजदीक हथियार के बल पर अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के एक कर्मी से लाखों रुपए लूट लिए. स्थानीय लोगों ने बताया कि फाइनेंस कर्मी अभिनंदन कुमार, अथरी गांव से कलेक्शन कर बेलसंड जा रहा था.
इसी दौरान माधोपुर चतुरी गांव के समीप एक सुनसान मोड़ पर अपराधियों ने एक बाइक से ओवरटेक कर हथियार दिखाकर अभिरंजन की गाड़ी रुकवा ली और रुपये से भरा बैग छीनकर मौके से फरार हो गए. अपराधियों ने फाइनेंसकर्मी से 1 लाख 5 हजार रुपये लूट लिए.
ये भी पढ़ें- ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत, घंटों यातायात बाधित
फाइनेंस कर्मी अभिनंदन कुमार ने बताया कि उसके पास एक लाख 5 हजार रुपए थे जिसे अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर छीन लिया. फाइनेंस कंपनी का कार्यालय रुन्नीसैदपुर के सब्जी बाजार में स्थित है. इधर मामले की सूचना मिलते ही अपराधियों को पकड़ने के लिए रुनीसैदपुर और बेलसंड पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी कर दी है.
'सड़क के किनारे लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द ही अपराधियों की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी' : रामाकांत उपाध्याय, एसडीपीओ सदर
ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में रेलवे पुलिस के हत्थे चढ़ी महिला बच्चा चोर, भेजी गई जेल
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में रिश्तों के बीच छिड़ी जंग, मां को चुनौती दे रही बेटी
नोट- इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए इस नंबर पर फोन कर सकते हैं- Bihar police Helpline Number 1860 345 6999