सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी में लूट के दौरान गोलीबारी का मामला सामने आया है. अपराधियों ने लूट के दौरान दुकानदार को गोली मारकर घायल कर दिया. तीन की संख्या में आए नकाबपोश अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. घायल दुकानदार को इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है. घटना डुमरा थाना क्षेत्र के बछारपुर चौक की है. घायल दुकानदार की पहचान मुन्ना कुमार के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें : Sitamarhi Crime News: लूटपाट की नियत से घर में घुसकर की चाकूबाजी, मां-बाप और बेटा घायल
गोली लगने से दुकानदार की हालत गंभीर : बताया जाता है कि लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने हवाई फायरिंग भी की. इससे बछारपुर बाजार पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घायल दुकानदार को स्थानीय लोगों ने पहले निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. फिर वहां से उसे डुमरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. वहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया.
तीन अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम :घटना के बारे में मुन्ना के भाई संजय कुमार ने बताया कि उनका भाई बाल काटने के बाद दुकान में झाड़ू लगा रहा था. इसी दौरान बाइक पर सवार तीन की संख्या में नकाबपोश अपराधी दुकान पर पहुंचे और उनके भाई पर गोली चला दी. मुन्ना को दो गोली लगी. एक गोली जांघ में और दूसरी हाथ में लगी. इसके बाद अपराधियों ने दुकान में लूटपाट की और फायरिंग करते हुए चले गए.
पुलिस कर रहे मामले की जांच : वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दुकान पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी. इस बाबत आसपास के लोगों से पूछताछ भी की गई. लूटपाट के बाद गोलीबारी से आसपास के लोग सहमे हुए थे. घटना के संबंध में सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि दुकान में लूटपाट और गोलीबारी की सूचना मिली है. मामले की जांच की जा रही है.
"अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जाएगी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. अपराधियों को किसी हाल में नहीं बख्शा जाएगा." - सुबोध कुमार, एसडीपीओ, सदर