ETV Bharat / state

Sitamarhi Crime: राम जानकी मठ में चोरी, लाखों रुपये की अष्टधातु मूर्ति लेकर चोर फरार

सीतामढ़ी में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. चोर घरों के साथ-साथ अब भगवान के मंदिरों को भी निशाना बना रहे है. जिले में एक के बाद एक चोरी की वारदातों के बाद लोगों में दहशत है. सीतामढ़ी के राम जानकी मठ से चोरी का ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जानिए क्या है पूरा मामला....

सीतामढ़ी में अष्टधातु की मूर्ति चोरी
सीतामढ़ी में अष्टधातु की मूर्ति चोरी
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 3:45 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में अष्टधातु की मूर्ति चोरी हो गई. मामला रीगा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव स्थित राम जानकी मठ का है. जहां से चोरों ने भगवान की मूर्ति चोरी हो गई. मूर्ति की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है. मंदिर में मूर्ती की चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें : सीतामढ़ी : 50 लाख की राम जानकी की अष्टधातु की मूर्ति चोरी

सीतामढ़ी में मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी: जिले अपराध का ग्राफ इस कदर बढ़ चुका है कि आए दिन हत्या, लूट, डकैती जैसी घटनाएं घट रही है. यहां तक कि अब भगवान की मूर्ति भी सुरक्षित नहीं है. अष्टधातु की मूर्ति की चोरी की खबर आज सुबह जब लोगों को लगी तो लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी. बता दें कि एक पखवाड़ा पहले ही सीतामढ़ी के बेलसंड में एक मंदिर से चोरों ने भगवान राम और हनुमान जी की अष्टधातु की मूर्तियों को चुरा लिया था. इस मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं.

रीगा थाना पुलिस कर रही है जांच: घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष राम इकबाल प्रसाद पुलिस वालों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए. थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा कर लिया जाएगा और चोरों की गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी. थानाध्यक्ष ने कहा जल्द राम जानकी की मूर्ति को भी बरामद कर लिया जाएगा.

"राम जानकी मंदिर में भगवान की मूर्ति चोरी घटना का जल्द खुलासा कर लिया जाएगा. इसके लिए पुलिस छानबीन शुरू कर दी है. चोरों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज के खंगाला जा रहा है." -राम इकबाल प्रसाद, थानाध्यक्ष

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में अष्टधातु की मूर्ति चोरी हो गई. मामला रीगा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव स्थित राम जानकी मठ का है. जहां से चोरों ने भगवान की मूर्ति चोरी हो गई. मूर्ति की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है. मंदिर में मूर्ती की चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें : सीतामढ़ी : 50 लाख की राम जानकी की अष्टधातु की मूर्ति चोरी

सीतामढ़ी में मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी: जिले अपराध का ग्राफ इस कदर बढ़ चुका है कि आए दिन हत्या, लूट, डकैती जैसी घटनाएं घट रही है. यहां तक कि अब भगवान की मूर्ति भी सुरक्षित नहीं है. अष्टधातु की मूर्ति की चोरी की खबर आज सुबह जब लोगों को लगी तो लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी. बता दें कि एक पखवाड़ा पहले ही सीतामढ़ी के बेलसंड में एक मंदिर से चोरों ने भगवान राम और हनुमान जी की अष्टधातु की मूर्तियों को चुरा लिया था. इस मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं.

रीगा थाना पुलिस कर रही है जांच: घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष राम इकबाल प्रसाद पुलिस वालों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए. थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा कर लिया जाएगा और चोरों की गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी. थानाध्यक्ष ने कहा जल्द राम जानकी की मूर्ति को भी बरामद कर लिया जाएगा.

"राम जानकी मंदिर में भगवान की मूर्ति चोरी घटना का जल्द खुलासा कर लिया जाएगा. इसके लिए पुलिस छानबीन शुरू कर दी है. चोरों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज के खंगाला जा रहा है." -राम इकबाल प्रसाद, थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.