ETV Bharat / state

Sitamarhi News: साढ़े तीन क्विंटल गांजे के साथ चार तस्कर धराए, नेपाल से कंटेनर में भरकर की जा रही थी तस्करी - ईटीवी भारत न्यूज

सीतामढ़ी में गांजा तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तस्कर नेपाल से गांजा ला रहे थे. पुलिस ने 363 किलो 800 ग्राम गांजे के साथ स्कॉर्पियो को भी जब्त किया गया है. नेपाल से लगातार मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही थी. पढे़ं पूरी खबर..

सीतामढ़ी में गांजा तस्कर
सीतामढ़ी में गांजा तस्कर
author img

By

Published : Aug 7, 2023, 10:48 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. नेपाल से कंटेनर में गांजा की तस्करी कर रहे है 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी मनोज कुमार तिवारी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक कंटेनर को जब्त किया है. जिसमें 363 किलो 800 ग्राम गांजे के साथ स्कॉर्पियो को भी जब्त किया गया है. एसपी ने कहा कि सभी तस्करों को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Sitamarhi News: भारत नेपाल की सीमा पर SSB की कार्रवाई, 4 किलो गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

सीतामढ़ी में चार गांजा तस्कर गिरफ्तार: तस्करों के द्वारा नेपाल से गांजे की तस्करी कर कंटेनर के माध्यम से सीतामढ़ी लाया जा रहा है. इसकी सूचना पुलिस को मिली और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांजे के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया है. एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कंटेनर और स्कॉर्पियो के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान पूर्वी चंपारण के मोहम्मद निजाम चिंटू कुमार बिहार के सिवान जिले के भागीरथ माझी और लालबाबू कुमार के रूप में की गई है.

"पड़ोसी देश नेपाल से कंटेनर में ला रहे गांजे के साथ चार तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना मिलने पर एक टीम गठित कर एसडीपीओ सुबोध कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक कंटेनर और स्कॉर्पियो में रखे गाजे बरामद किया.तस्करों के द्वारा लगातार नेपाल से भारत में लाकर मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही थी." -मनोज कुमार तिवारी, एसपी

लाखों रुपये की गांजा जब्त: पड़ोसी देश नेपाल से कंटेनर से हे गांजा लाया जा रहा था. पुलिस ने कंटेनर से 363 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया है. बाजार में इसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है. चारों गिरफ्तार तस्कर को पुलिस ने जेल भेज दिया है. जहां उससे पूछताछ की जा रही है.

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. नेपाल से कंटेनर में गांजा की तस्करी कर रहे है 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी मनोज कुमार तिवारी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक कंटेनर को जब्त किया है. जिसमें 363 किलो 800 ग्राम गांजे के साथ स्कॉर्पियो को भी जब्त किया गया है. एसपी ने कहा कि सभी तस्करों को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Sitamarhi News: भारत नेपाल की सीमा पर SSB की कार्रवाई, 4 किलो गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

सीतामढ़ी में चार गांजा तस्कर गिरफ्तार: तस्करों के द्वारा नेपाल से गांजे की तस्करी कर कंटेनर के माध्यम से सीतामढ़ी लाया जा रहा है. इसकी सूचना पुलिस को मिली और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांजे के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया है. एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कंटेनर और स्कॉर्पियो के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान पूर्वी चंपारण के मोहम्मद निजाम चिंटू कुमार बिहार के सिवान जिले के भागीरथ माझी और लालबाबू कुमार के रूप में की गई है.

"पड़ोसी देश नेपाल से कंटेनर में ला रहे गांजे के साथ चार तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना मिलने पर एक टीम गठित कर एसडीपीओ सुबोध कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक कंटेनर और स्कॉर्पियो में रखे गाजे बरामद किया.तस्करों के द्वारा लगातार नेपाल से भारत में लाकर मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही थी." -मनोज कुमार तिवारी, एसपी

लाखों रुपये की गांजा जब्त: पड़ोसी देश नेपाल से कंटेनर से हे गांजा लाया जा रहा था. पुलिस ने कंटेनर से 363 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया है. बाजार में इसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है. चारों गिरफ्तार तस्कर को पुलिस ने जेल भेज दिया है. जहां उससे पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.