सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी में एक 14 साल बच्चे की हत्या कर दी गई. उसके बाद बदमाशों ने उसका शव बालू के ढेर पर फेंका दिया. घटना जिले के डुमरा थाना क्षेत्र की है, जहां सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें - Sitamarhi Crime : सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा सीतामढ़ी, दो लोगों को मारी गोली
सीतामढ़ी में 14 वर्षीय बच्चे की हत्या: बच्चे की हत्या का ये मामला डुमरा थाना क्षेत्र के भिसा चौक का है. जहां आज सुबह करीब 7 बजे लोगों ने देखा की बच्चे का शव बालू पर लावारिस अवस्था में पड़ा हुआ है, जिसके बाद वहां आस-पास के लोग एकत्रित हो गए और परिजनों को इसकी सूचना दी. मृतक की पहचान वार्ड नंबर 43, भीसा निवासी भूटा राय के 14 वर्षीय पुत्र जगन्नाथ राय के रूप में हुई है.
मालिक पर परिजनों ने लगा हत्या का आरोपः परिजनों ने मोबाइल के जरिए इसकी सूचना डुमरा थाना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. वहीं पुलिस हत्या के हर बिंदुओं पर के जांच में जुटी है, बच्चा जगन्नाथ राय नगर निगम वार्ड नंबर 43 निवासी विजय राय के यहां नौकर का काम करता था. वहीं मृतक के चाचा घूरन राय का कहना है कि जगन्नाथ विजय के यहां काम करता था और विजय ने ही किसी कारणवश उसकी हत्या की है.
"मेरा भाई विजय राय के यहां काम करता था,पैसा भी नहीं देता था समय पर. आज गांव वालों से पता चला की कोई बच्चा को मार कर बालू पर फेंक दिया गया है. हम लोग जब वहां गए तो देखा मेरा ही भाई है. विजय ने ही किसी बात को लेकर मारा है"- प्रदीप कुमार, मृतक का भाई
मामले की जांच में जुटी पुलिसः इस मामले में थानाध्यक्ष जन्मे जय राय ने कहा कि पुलिस मामले के हर बिंदु पर जांच कर रही है जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. इधर घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ सदर रामकृष्ण घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए. हालांकि एसडीपीओ सदर रामकृष्ण को कॉल करने पर उन्होंने अपना मोबाइल नहीं उठाया.
"एक बच्चे जगन्नाथ की हत्या कर दी गई है, पुलिस हत्या के हर बिंदु पर जांच कर रही है परिजनों का आरोप है कि जगन्नाथ विजय के यहां काम करता था, विजय ने ही इसकी हत्या की है. जल्द ही मामले का उद्वेदन कर लिया जाएगा और गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी"- जन्मेजय राय, डुमरा थानाध्यक्ष